बास्केटबॉल चैंपियन संभागीय प्रतियोगिता के लिए ज्ञानोदय के 72 में से 40 खिलाड़ियों का चयन हुआ।

नीमच।जिला स्तरीय बास्केट बॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में स्प्रिंगवुड स्कूल,क्रिएटिव माइंड्स स्कूल,पटवा एकेडमी फॉर एजुकेशन,कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता मिनी बालक, मिनी बालिका, जूनियर बालक, जूनियर बालिका,सीनियर बालक, सीनियर बालिका वर्ग तीन वर्ग में थी। पहला मैच मिनी बालक वर्ग में कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल और ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल के बीच हुआ जिसमें ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल ने कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल को 14-10 से हराकर विजय रही। दूसरा मैच मिनी बालिका वर्ग में ,क्रिएटिव माइंड्स स्कूल और इंटरनेशनल स्कूल के बीच हुआ जिसमें ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल ने क्रिएटिव माइंड्स स्कूल को 18-02 से हराकर विजय रही।तीसरा मैच जूनियर बालक वर्ग में कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल और ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल के बीच हुआ जिसमें  ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल विजय रही। चोथा मैच जूनियर बालिका वर्ग में क्रिएटिव माइंड्स स्कूल और ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल के बीच हुआ जिसमें ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल 12-02 से विजय रही। पाचवा मैच सीनियर बालिका वर्ग में क्रिएटिव माइंड्स स्कूल और ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल के बीच हुआ जिसमें ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल 14-02 से विजय रही, सीनियर बालक वर्ग में ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूलने मैचको अपने नाम किया।संभागीय प्रतियोगिता के लिए ज्ञानोदय के 72 में से 40 खिलाड़ियों का चयन हुआ।इस अवसर पर संस्था की निदेशिका श्रीमती डॉ. गरिमा चौरसिया एवं प्राचार्य श्री सरीष जोस ने विजेताओ को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । प्रतियोगिता में जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती सावित्री मालवीय, विद्यालय के खेल शिक्षक श्री किशन पाल, सतेन्द्र पाल, बास्केट बॉल प्रशिक्षक मीनाक्षी तंवर, व्यायाम शिक्षक भरत कुमावत, भरत सिंह परिहार, मयूर सैनी, रोहित भवरेला आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।उक्त जानकरी विद्यालय के बास्केट बॉल कोच किशन पाल ने दी।