2024-12-12 10:42:13
मास्टर गेम्स एसोसियेशन जिला बाडी गठन की बैठक सम्पन्न
नीमच-मास्टरर्स गेम्स एसो. मध्यप्रदेश जिला बाडी की बैठक रविवार 08 अक्टुबर 2023 को दोपहर 12.30 बजे 2.30 बजे तक शिक्षक गृह निर्माण सहकार समिति, एलआईसी रोड़ नीमच पर उपाध्यक्ष खान मोइनुउद्वीन तथा उपाध्यक्ष मास्टर गेम्स मध्यप्रदेश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मास्टर गेम्स में 14 खेल सम्मिलित किये गये है। जिसमें एथलेटिक्स, बास्केटबाल, हॉकी, बेडमिंटन, हेण्डबाल, वॉलीवाल, खो-खो, पावर लिफ्टिग, तैराकी, तिरदांजी, शुटिंग आदि खेल सम्मिलित है। सर्व सम्मत राय से सुरजभाई सेन सीआरपीएफ से रिटायर्ड एथलेटिक्स सेक्टर टीम के कमाण्डर रहे है अध्यक्ष सुरजभाई सेन, उपाध्यक्ष इम्तियाज खान, डा. साजिद हमीद, कोषाध्यक्ष एम.एल. जयंत, सचिव काशीराम बोरीवाल, सहसचिव, धर्मेन्द्र साहू, किशनपालसिंह को नियुक्त किया गया। खिलाड़ियों की ओपन प्रतियोगिता होगी जिसमें उम्र 30 वर्ष, 35 वर्ष, 40 वर्ष, 45 वर्ष, 5 वर्ष के अंतराल में रहेगी। उपाध्यक्ष द्वारा जिला कमेटी को निर्देशित किया गया कि जिला स्तर पर खेलों की गतिविधि शुरू करें अन्य खेलों के पदाधिकारियों को जोड़कर सम्मानजनक पद से सम्मानित करें। जिला टीम को सशक्त बनावें अगली मिटिंग मे विस्तार पूर्वक विचार विमर्श कर रणनीति तैयार की जावेगी। अगल बैठक 15 अक्टुबर 2023 को सम्भावित है। इस अवसर पर सुरज सेन, एम.एल. जयंत, काशीरामजी, हॉकी कोच बाबू क्षेत्री, संतीश नागर, डा. मो. साजिद, मो. शकील, धर्मेन्द्र साहू, किशनपालसिंह, महबूब खान, ईश्वरसिंह, कुशाल तिवारी एवं पूर्व खिलाड़ी उपस्थित थे।