राज्य तैराकी स्पर्धा में नीमच के तैराकों का रहा दबादबा ग्वालियर में हुई 5 दिनी प्रतियोगिता में जिले के 11 तैराकों ने 8 गोल्ड सहित 33 मेडल जीते

नीमच, 14 अक्टूबर (नप्र) । स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 67वीं राज्य स्तरीय शालेय तैराकी प्रतियोगिता में नीमच के खिलाड़ियों का दबादबा रहा । जहां 5 दिनों में जिले के 11 तैराकों ने अंडर 14, 17 व 19 में 8 गोल्ड सहित 33 मेडल जीत ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की।स्कूल शिक्षा विभाग की नीमच जिला टीम मैनेजर  प्रिया सेमुअल एवं जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर में 9 से 13 अक्टूबर तक हुई स्टेट तैराकी प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग की  ओर से शामिल हुए नीमच जिले के तैराकों ने विभिन्न आयु वर्ग में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत हासिल की।  इस प्रतियोगिता में नगरपालिका नीमच के स्वीमिंगपुल के लाइफ गार्ड आयुष गोड़, नीलेश घावरी ने वहां मौजूद रहकर कोच के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस सफलता के लिए जिला शिक्षा क्रीड़ा अधिकारी सावित्री मालवीय, जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी, मेंटर प्रभु मूलचंदानी, प्रकाश मंडवारिया, शरद जैन, दिलीप डूंगरवाल, राकेश कोठारी, मुकेश चतुर्वेदी, रामगोपाल मोदी, विष्णु मोदी, गोतम पटोदी, विशाल शर्मा, धीरेंद्र गेहलोत, नितेश शर्मा आदि सभी ने तैराकों की प्रशंसा करते हुए आगे भी इसी तरह प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही शिक्षा विभाग व तैराकी संघ सदस्यों ने तैराकों के उज्जवल भविष्य की कामना की।जिले के तैराकों ने इन प्रतियोगिता में जीते मेडल--सिद्धांत सिंह जादौन ने 3 गोल्ड  1 सिल्वर 1 ब्रांज, वनिष्का चतुर्वेदी 2 गोल्ड,  2 सिल्वर व  1 ब्रांज, आद्रिका कविश्वर् ने  2 गोल्ड व 1 सिल्वर, स्तुती अग्रवाल ने 1  गोल्ड, 1 सिल्वर व 2 ब्रांज, नाज़िया खान  ने 1 सिल्वर व 2 ब्रांज, सुनिधि वालूजकर ने 2 सिल्वर व1 ब्रांज, पृथ्वीराजसिंह हरोड़  ने 1 सिल्वर व 1 ब्रांज, आरव शर्मा  ने 1 सिल्वर व1 ब्रांज, आयुष शर्मा ने 1 सिल्वर व 1 ब्रांज, अंजनीसिंह सेमुअल ने 1 सिल्वर व 1 ब्रांज, प्रथा हरोड़  ने 2 ब्रांज, एवं  कुलदीप पाटीदार ने अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया।15 से 19 अक्टूबर तक भोपाल में अगली स्पर्धा-इसके साथ ही अब तैराकी की अगली प्रतियोगिता 15 से 19 अक्टूबर के बीच भोपाल मंे हो रही है। जिसका आयोजन सीबीएसई द्वारा किया जा रहा है। जिसमें वेस्ट जोन चेम्पियनशिप में इनमें से अधिकांश तैराक ही शामिल होंगे उसमें भी अपना यही जोश बनाए रखने के लिए संघ ने सभी को हौसला बढाया।