मेवाड़ यूनिवर्सिटी में विंटर स्पोर्ट्स एंड गेम्स-2023 शुरू हुए, अरबी भाषा में फुटबॉल मैच की कमेंट्री ने खेलप्रेमियों का दिल जीता वीसी इलेवन और मेवाड़ क्लब की टीम विजेता बनी

चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी में बीती गुरुवार से सात दिवसीय विंटर स्पोर्ट्स एंड गेम्स-2023 शुरू हुए। शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित इस स्पोर्ट्स मीट में हॉकी, फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, चैस, कैरम बोर्ड आदि खेल आयोजित किए जाएंगे। स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन शुक्रवार को फुटबॉल मैच वीसी इलेवन बनाम टीटीसी के बीच खेला गया। जिसमें दोनों ही टीम के बीच मैच के दौरान कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन मैच की समाप्ति तक बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दोनों ही टीमें 2-2 गोल करके बराबरी पर रही। अंत में मैच का फैसला पैनल्टी शूट-आउट के जरिए किया गया। जिसमें 3 के मुकाबले 5 गोल करके वीसी इलेवन की टीम विजेता घोषित हुई। मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) आलोक मिश्रा भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद रहे। इस मैच का खास आकर्षण स्टूडेंट्स अहमद और जुनैर ने अरबी भाषा में कमेंट्री करके वहां मौजूद खेलप्रेमियों का दिल जीत लिया। इस स्पोर्ट्स मीट के पहले दिन गुरुवार को हॉकी मैच आयोजित हुआ। जिसमें मेवाड़ क्लब ने महाराणा क्लब को 5-2 से हराया। मेवाड़ क्लब से पृथ्वी सिंह ने 3 गोल करके मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) आलोक मिश्रा ने स्पोर्ट्स मीट का उद्घाटन करते हुए खिलाड़ियों से आह्मन किया कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए जिससे आपसी समन्वय और सौह्मर्द बढ़ता है। जहां तक हॉकी खेल की बात है, भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी है लेकिन हम 48 वर्षाें से हॉकी में विश्वविजेता नहीं बन पाए है। इसलिए हमें यूनिवर्सिटी स्तर से ही हॉकी के खिलाड़ियों को तैयार करना पड़ेगा इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब यूनवर्सिटी परिसर में एक हॉकी क्लब बनाया जाएगा। जिसमें एक्सपर्ट्स  हॉकी के खिलाड़ियों को खेल की बारीकियां सिखाएंगे। वहीं शनिवार को क्रिकेट के मैच खेले जाएंगे। स्पोर्ट्स मीट के दौरान शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे है।