मेवाड़ यूनिवर्सिटी में सात दिवसीय विंटर स्पोर्ट्स एंड गेम्स-2023 तीसरे दिन क्रिकेट मैच में टेक्निकल टूडे क्रिकेट क्लब ने बाजी मारी 


चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी में सात दिवसीय विंटर स्पोर्ट्स एंड गेम्स-2023 के तीसरे दिन शनिवार को क्रिकेट मैच खेले गए। इस मौके पर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो़. (डॉ.) आलोक मिश्रा मैदान में मौजूद रहे। टॉस जीतकर वीसी इलेवन की टीम ने पहलेे खेलने का निर्णय लिया। वीसी इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट में 132 रन का स्कोर खड़ा किया। वीसी इलेवन की ओर से खिलाड़ी जुनैद ने 31 और जुनैद लोन ने 41 रन बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके जवाब में टेक्निकल टूडे क्रिकेट क्लब की टीम ने शानदार खेलते हुए 6 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया। टेक्निकल टूडे क्रिकेट क्लब की टीम ने 4 विकेट से मैच जीता। इस टीम से साकिब राशिद ने 39 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले आदिल बशीर ने मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया। स्टूडेंट शाहिद और मेहराज ने मैच का संचालन किया, जबकि बाबर ने स्कोर बनाए रखा। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. आलोक मिश्रा ने मैच शुरू होने से पूर्व खिलाड़ियों का परिचय लिया और उनको खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शारीरिक शिक्षा विभाग से एचओडी शांतिलाल बामता, सहायक प्रोफेसर अभिनव शर्मा, दीपक सिंह और सहायक प्रोफेसर व टेक्निकल टुडे क्लब के संयोजक लोन फैसल ने कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन किया। जानकारी के मुताबिक इन दिनों मेवाड़  यूनिवर्सिटी में विंटर स्पोर्ट्स एंड गेम्स-2023 चल रहे है जिनमें हॉकी, फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबाल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, चैस, कैरम बोर्ड आदि जैसे खेल शामिल है।