सांसद एवं विधायकगणों ने दी नव वर्ष की शुभकामनाए और बधाई

 

नीमच 31दिसंबर 2023 क्षेत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता,विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा ,विधायक नीमच श्री दिलीप सिंह परिहार एवं विधायक मनासा श्री अनिरुद्ध मारू तथा जिलापंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह चौहान ने जिले वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाईदी है सांसद एवं विधाय‍कगणों ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि यह वर्ष सभी के जीवन मेंसुख समृद्धि के साथ नई ऊर्जा का संचार करेगा। नव वर्ष में हम स्वस्थ और समृद्ध मध्यप्रदेशके सपने को साकार करेंगे।जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में हमारा मध्यप्रदेश विकासके नए पड़ाव तय करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष की तरह इस वर्षभी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर संरचना के अनुरूप मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव केनेतृत्व में प्रदेश अंत्योदय से आत्म-निर्भर तक के सफर में तेजी से आगे बढ़ेगा।