कलेक्टोरेट में नव वर्ष के प्रथम दिवस राष्‍ट्रगॉन] म.प्र.गॉन एवं वन्‍दे मातरम का गायन हुआ

 

नीमच 1 जनवरी 2024,जिला कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में सामुहिक राष्‍ट्रगॉन एवं वंदेमातरम के गायनसे नववर्ष में कार्यो की शुरूआत हुई। राष्‍ट्रगॉन एवं वन्‍देमातरम का गायन कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन,एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, सुश्री प्रिती संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री संजीवसाहू, सुश्री किरण आंजना, एसडीएम नीमच डॉ.ममता खेडे की उपस्थिति में हुआ।इस अवसर पर कलेक्‍ट्रेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक रूप सेराष्‍ट्रगॉन एवं वंदे मातरम एवं म.प्र.गॉन का गायन किया। तदपश्‍चात शासकीय कार्यो की शुरूआत कीगई। कलेक्‍टोरेट, राजस्‍व, भू-अभिलेख, श्रम, आदिम जाति कल्‍याण, आबकारी, खनिज, शिक्षा, कोषालय,पुलिस विभाग, जिला जनसम्‍पर्क, शहरी विकासअभिकरण सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।