2024-12-12 10:42:13
कलेक्टर एवं एसपी ने बस, ट्रक एसोशिएशन के साथ की बैठक जिले में अत्यावश्यक सेवाएं प्रभावित ना हो-जैन
नीमच 2 जनवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी, एडीएम सुश्रीनेहा मीना व्दारा जिले के बस ऑपरेटर यूनियन, ट्रक ऑपरेटर यूनियन, गैस ऐजेंसी संचालकों, पेट्रोल, डीजल पम्पसंचालकों, ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सोमवार को कलेक्टर कार्यालय नीमच में बैठक आयोजित करचर्चा की।इस बैठक में कलेक्टर एवं एसपी ने कहा कि वाहन चालकों की प्रस्तावित हडताल के मद्देनजर आवश्यकसेवाएं प्रभावित ना हो, इसका भी ध्यान रखा जाये। वाहन चालक संघ की मांगे प्रशासन के ध्यान में है, व उनपर विचार करने के लिए शासन का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है।कलेक्टर ने अपील की है, कि हडताल के कारण अत्यावश्यक चिकित्सा सेवाएं, एम्बुलेंस सेवाएं, लोकपरिवहन, अत्यावश्यक सेवाएं जैसे, दूध, फल, सब्जियों और पेट्रोल, डीजल दवाईयों आदि की आपूर्ति प्रभावित नाहो, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।कलेक्टर एवं एसपी ने सभी से जिले में अत्यावश्यक सेवाएं, चिकित्सा सेवाएं, लोक परिवहन एवंएम्बुलेंस सेवाएं आदि के सुचारू संचालन में सभी से सहयोग की अपील की है।बैठक में बस ऑपरेटर्स ऐसोशिएशन के श्री चंचल बाहेती, गैस ऐसोशिएशन के श्रीश्याम नरेडी, पेट्रोल, डिजल पम्प यूनियन के श्री महेन्द्र भटनागर, ट्रक ऑपरेटर एसोशिएशन के श्री विरेन्द्रगुर्जर, ऑटो युनियन श्री रमेश राठौर आदि सभी ने प्रशासन को हर सम्भव सहयोग का विश्वास दिलाया। बैठकमें खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री आर.एन.दिवाकर एवं अन्य अधिकारी तथा इंडियन ऑइल एवं बीपीसीएल केप्रतिनिधि भी वर्चुअली मौजुद थे।