नीमच में राज्य स्तरीय बैंडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ पहले दिन खेले गए 76 मैच, प्रदेशभर के खिलाडी नीमच आए दिखाएंगे अपनी कला का जौहर युवा समाजसेवी अरूल अशोक गंगानगर ने दीप प्रज्वलित कर किया चैम्पियनशिप का आगाज

नीमच। प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय कश्मीरीलालजी अरोरा की स्मृति में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय बैंडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज शुक्रवार को शहर के गोमाबाई रोड स्थित लायंस क्लब और टाउन हॉल स्थित बैंडमिंटन हाल में शुरू हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ नीमच जिला बैंडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूल अशोक गंगानगर ने दीप प्रज्जवलित कर किया। पहले दिन 76 मैच खेले गए। आगामी नौ जनवरी तक मैच की संख्या कम होती जाएगी और आखिरी दिन फायनल मैच होगा।राज्य स्तरीय बैंडमिंटन प्रतियोगिता का पहली बार बडे स्तर पर नीमच में आयोजन हो रहा है। इस प्रतियोगिता के बाद नीमच की पहचान बैंडमिंटन के रूप में भी देश में होगी। शहर के स्थानीय खिलाडियों के अलावा समूचे प्रदेशभर के खिलाडी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे है। शुक्रवार को साढे नौ बजे बैंडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज हुआ। पंडित विक्रम शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ के मौके पर पूजा—अर्चना की गई। स्वर्गीय कश्मीरीलालजी अरोरा की प्रतिमा का युवा समाजसेवी अरूल अरोरा ने माल्यार्पण किया। शुभारंभ के मौके पर पहला मैच समाजसेवी अशोक अरोरा और उनके पुत्र अरूल अरोरा के बीच रौमांचक भरा रहा। इसके बाद बाहर से आए खिलाडियों के बीच मैच होना शुरू हुए। रात करीब आठ बजे तक मुकाबला हुआ। टाउन हाल में महिला वर्ग के बीच मुकाबला हुआ तो वहीं लायंस क्लब हाल में सिंगल व डबल पुरूष वर्ग का मैच हुआ। स्वागत भाषण बैंडमिंटन एसोसिएशन के सचिव दीपक श्रीवास्तव ने दिया। लायंस क्लब के सुनील शर्मा द्वारा सभी खिलाडियों का स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि बाहर से आए खिलाडियों के ठहरने की व्यवस्था लायंस क्लब के कक्षों में ही की गई है। मध्यप्रदेश के चैंपियन अमित राठौर, ऐश्वर्या स्वागत सोलंकी, यश रायकवार सहित कई बडे खिलाडी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है। वहीं चीफ रैफरी भुसावल से बृजेश गौड, नेशनल अंपायर शिशिर खरे भी प्रतियोगितता के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।