2024-12-12 10:42:13
मेवाड़ यूनिवर्सिटी में सात दिवसीय विंटर स्पोर्ट्स एंड गेम्स में खिलाड़ियों ने दिखाएं दमखम वॉलीबॉल मैच में टीम बी (बीपीएड) और हैंडबॉल मैच में टीम ए (रेड) विजयी रही
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी में सात दिवसीय विंटर स्पोर्ट्स एंड गेम्स के अंतर्गत शनिवार को खिलाड़ियों के बीच वॉलीबॉल और हैंडबॉल मैच के मुकाबले हुए। इस मौके पर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो़. (डॉ.) आलोक मिश्रा मैदान में मौजूद रहे। वॉलीबॉल मैच में खेले गए तीन सेट में से दो सेट जीतकर टीम बी (बीपीएड) ने मैच को अपने नाम कर लिया। वही हैंडबॉल मैच में टीम ए (रेड) 3 गोल से विजेता बनी। शारीरिक शिक्षा विभाग से विभागाध्यक्ष डॉ. शांतिलाल बामता ने बताया कि तीन सेट में खेले गए मैच में टीम बी (बीपीएड) ने पहले सेट में 25, दूसरे में 25 और तीसरे सेट में 21 प्वाइंट्स बनाए। इस टीम में सर्वाधिक प्वाइंट्स किसन सिंह ने 25 और अंशुमन सिंह ने 18 प्वाइंट्स बनाए। वहीं टीम ए (बीपीएड) से पहले सेट में 18, दूसरे सेट में 27 और तीसरे सेट में 18 प्वाइंट्स बनाएं गए। इस टीम में सर्वाधिक प्वाइंट्स सुनील खटीख ने 20 और अजय शेखावत ने 15 बनाएं। वहीं हैंडबॉल मैच में टीम ए (रेड) ने 11 और टीम बी (येलो) ने 8 गोल किए। सर्वाधिक गोल टीम ए (रेड) से प्रकाश अहीर ने 5 और बालविकास ने 4 बनाएं। टीम बी (येलो) से अजय शेखावत और प्रभु पोसवाल ने 4-4 गोल किए। बेस्ट प्लेयर प्रकाश अहीर को घोषित किया गया। इस मौके पर मेवाड़ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) आलोक मिश्रा ने कहा कि यूनिवर्सिटी स्तर पर इस प्रकार के खेल आयोजित होने से स्टूडेंट्स में टीम भावना पैदा होती है व शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को भी लाभ पहुंचता है। इस मौके पर शारीरिक शिक्षा विभाग से शिक्षकगण और काफी संख्या में विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।