2024-12-12 10:42:13
उपमुख्यमंत्री श्री देवडा का हर्कियाखाल आगमन पर आत्मिय स्वागत
नीमच 8 जनवरी 2024 , प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का संकल्प है कि,भारत को 2047 तक दुनिया का सबसे विकसित देश बनाना है । प्रधानमंत्री जीके इस संकल्प को पुरा करने में सभी अपनी – अपनी भूमिका का निर्वहन करें ।देश का हर नागरिक इसमें सहभागी बने । सभी के मन में यह देश हमारा है यहभाव रहे और जो जहां है उस क्षेत्र में विकसित भारत बनाने के संकल्प को पूराकरने के लिये समर्पित होकर कार्य करें । यह बात प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्रीजगदीश देवडा ने रविवार की शाम को नीमच जिले के हर्कियाखाल बालाजी मंदिरमें दर्शन एवं पुजन अर्चन करने के बाद यहां आयोजित स्वागत समारोह कोसंबोधित करते हुये कही। इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं जावद क्षेत्र के विधायक श्रीओमप्रकाश सखलेचा नीमच क्षेत्र के विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, मनासाविधायक श्री अनिरूद्ध मारू, श्री पवन पाटीदार, श्री मनोहरलाल जैन अन्यजनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बडी संख्या में श्रृद्धालु एवं बालाजी केभक्तगण तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे ।उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवडा के प्रथम हर्कियाखाल आगमन पर बालाजीमंदिर के पूजारी श्री लक्ष्मीनारायण शर्मा एवं मंदिर समिति के सदस्यगणों नेउपमुख्यमंत्री श्री देवडा का शॉल श्रीफल एवं पगडी बांधकर पुष्पहार से आत्मियस्वागत किया ।पिपलियामण्डी से पैदल यात्रा कर हर्कियाखाल बालाजी मंदिर आये पैदलयात्रियों के साथ उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवडा के बालाजी मंदिर पहुंचने परजावद क्षेत्र के विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा नीमच क्षेत्र के विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागतकिया। जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं एडीएम सुश्री नेहामीना, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी ने उपमुख्यमंत्री श्री जगदीशदेवडा को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया ।उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवडा ने हर्कियाखाल में स्वागत समिति केसुत्रधार श्री सुधीर मामा, कैलाश पोरवाल एवं अन्य सदस्यगणों द्वारा आयोजितस्वागत समारोह में स्वागत समिति द्वारा श्री देवडा एवं अन्यमंचासीनअतिथियों का साफा बांधकर एवं बालाजी की तस्वीर भेंटकर पुष्पहार से स्वागतकिया । उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवडा ने स्वागत समिति सदस्यगणों औरपैदल यात्रा कर हर्कियाखाल पहुंचे पैदल यात्रियों पर पुष्पवर्षा एवं दुपट़टा पहनाकरस्वागत किया और पैदल यात्रियों का स्नेह के लिये आभार जताया ।पिपलियामण्डी नगर परिषद अध्यक्ष एवं महिला पार्षदगणों ने मंचासीन श्रीजगदीश देवडा की धर्मपत्नीश्रीमती देवडा का भी आत्मिय स्वागत किया ।अपने उदबोधन में उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवडा ने नीमच मंदसौरजिलेवासियों से मिले अपार स्नेह के लिये सभी का आभार व्यक्त करते हुयेउन्हे धन्यवाद दिया । उन्होने कहा कि, व्यक्ति कभी बडा नही होता बल्कीउसे बडा बनाने वाले लोग बडे होते जो सहारा देते है आगे बढाने का काम करतेहै। उन्होने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले सभी लोगो के प्रतिआभार एवं कृतज्ञता व्यक्त की । उन्होने कहा कि, हम सभी सौभाग्यशाली हैकि, प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति में 22 जनवरी को अयोध्या में राममंदिर मेंपूजन – अर्चन होगा । यह बहुत बडा दिन है । घर-घर में दीपक जले, रोशनी होऔर हम सभी इस दिन दिपावली मनाये । कार्यक्रम को विधायक श्री ओमप्रकाशसखलेचा एवं श्री अनिरूद्ध मारू ने संबोधित करते हुये कहा कि, लगभग 20 सालबाद मालवा क्षेत्र को मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के रूप में विकास का बहुत बडाअवसर मिला है । अब मालवांचल का तेजी से विकास होगा । उन्होने कहा कि,श्री देवडा दिलों पर राज करते है और जो लोगो के दिलों पर राज करता हैउसके लिये लेाग पैदल चलते है । विधायक नीमच श्री दिलीप सिंह परिहार ने श्रीदेवडा से हर्कियाखाल बालाजी मंदिर आने वाले श्रृद्धालुओं की सुविधा के लियेधर्मशाला निर्माण के लिये राशि स्वीकृति की मांग की । विधायक ने अपनी ओरसे व्यक्तिगत 1 लाख रूपये और विधायक निधि से 4 लाख कुल 5 लाख रूपयेकी राशि धर्मशाला निर्माण के लिये प्रदान करने की घोषणा भी की ।इस अवसर पर नीमच –मंदसौर जिले के त्रि- स्तरीय पंचायतों केपदाधिकारी, जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक, अधिकारी/कर्मचारी एवं बडीसंख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे ।