2024-12-12 10:42:13
खाद्य सुरक्षा दल द्वारा लिए गए सब्जी के नमूने फल एवं सब्जी विक्रेता की की गई जांच
नीमच- खाद्य सुरक्षा जांचदल द्वारासब्जी मण्डी नीमच स्थित फर्म जय माता दी सब्जी भण्डार से भिण्डी, ब्रोकली, ग्वारफली, प्रकाश वेजिटेबल से सेमफली, मोगरी, तरोईव बेंगन, फर्म जय माता दी सब्जी भंडार से पालक, शिमला मिर्च,गिलकी,हरी मिर्च,फर्म श्री सिध्दी सब्जी भंडार से फूल गोभी, लोकी, करेला व गाजर,फर्म भगवतीलाल माली सब्जी से चुकुन्दर, पत्ता गोभी व मुली, फर्म जय माता दी सब्जी से खिरा ककडी, हरा धनिया व मेथी,इस प्रकार गुरुवार को कुल 21तरह की सब्जीयों के नमूने लिये गये जिनको जांच हेतु राज्य खादय परिक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजा गया जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।