कृषि अधोसंरचना फंड (ए.आई.एफ.) पर आयुष भवन में एक दिवसीय कार्यशाला सम्‍पन्‍न

 

नीमच 25 जनवरी 2024, कृषि अधोसंरचना निधि योजना पर बुधवार 24 जनवरी 2024 को आयुष भवन संयुक्तकलेक्टर परिसर नीमच में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। योजनान्तर्गत कृषि संबंधी अधोसंरचना, व्यवसायके लिए ऋण लेने पर 2 करोड़ रूपये की ऋण राशि तक 3 प्रतिशत ब्याज का अनुदान 7 वर्ष तक के लिए अनुदान दिया जाताहै।कार्यक्रम में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद द्वारा उपस्थित कृषक बन्‍धुओंएवं उद्यमियों को योजना के बारे में विस्‍तारपूर्वक जानकारी दी गई। कृषि विज्ञान केन्द्र नीमच, डा.सी.पी.पचौरी, उपसंचालक कृषि बी.एस.अर्गल, लीड बैंक ऑफिसर श्री सत्येन्द्र शर्मा, श्री अतरसिंह कन्नौजी सहित अधिकारी कर्मचारीकार्यशाला में उपस्थित थे। चार्टड अकाउटेंड (सी.ए.) द्वारा श्री यशवर्धन जैन योजनान्तर्गत ऑनलाईन पंजीयन कर,आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में विस्‍तार जानकारी दी गई।