कलेक्‍टर श्री जैन ने नीमच में झंडा वंदन कर भव्य परेड की सलामी ली जिले में गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

 

नीमच 26 जनवरी 2024,देश एंव प्रदेश के साथ-साथ सम्पूर्ण नीमच जिले मे भी 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा,परम्परागत हर्षोउल्लास एंव राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर जिले के विभिन्न शासकीय अर्द्धशासकीय कार्यालयों संस्थाओं तथा विद्यालयों में झंडा वंदन के कार्यक्रम आयोजित कर तिरंगा फहराया गया। जिला मुख्यालय नीमच पर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने झंडा वंदन कर मार्च पास्ट परेड की सलामी ली और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री श्री डॉ.मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। शा.बा.उ.मा.वि.क्रं.-2 नीमच में आयोजित समारोह में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के साथ एस.पी.श्री अमित कुमार तोलानी खुली सफेद जीप्सी पर सवार होकर आयोजित भव्य परेड का निरीक्षण किया। आकाश में शांति के प्रतिक रंग बिरंगे गुब्बारे भी छोडे गये।समारोह में सी.आर.पी.एफ.के बैण्ड की मधुर धुन के साथ तीन हर्ष फायर किए गये तथा परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक श्री विक्रमसिह, सेकण्‍ड परेड कमाण्‍डर उपनिरीक्षक धर्मेन्‍द्र गौर, के नेतृत्व में मार्चपास्ट परेड ने सलामी दी। इस आकर्षक भव्यपरेड में सबसे आगे निरीक्षक श्री एस.एन.त्रिपाटी के नेतृत्‍व में सीआरपीएफ की प्‍लाटून एवं उप निरीक्षक श्री जिलानी लाला के नेतृत्व में एसएएफ की प्‍लाटून चल रही थी। उसके बाद क्रमशः उपनिरीक्षक श्री गजेन्‍द्र सिह के नेतृत्व में जिला पुलिस बल की टुकडी,उप निरीक्षक सुश्री शशीकला चौहान के नेतृत्‍व में जिला महिला पुलिस बल की टुकडी,श्री पुष्‍पेन्‍द्र त्‍यागी के नेतृत्व में नगर सेना की टुकडी, वन रक्षक श्री अशोकदास बैरागी के नेतृत्‍व वन विभाग की प्‍लाटून एवं श्री भानुप्रताप व्‍यास के नेतृत्‍व में एनसीसी सीनीयर के प्‍लाटून ने भव्‍य परेड प्रस्‍तुत की। परेड के दूसरे समूह में श्री सुमित प्रजापति के नेतृत्‍व में स्‍काउड दल,श्री पीयूष सागर के नेतृत्‍व में रेडक्रास दल,सुश्री गाथा पथरोड के नेतृत्‍व में सीएम राईज स्‍कूल के गाइड दल सुश्री कौसर जहां के नेतृत्‍व में शा.क.उ.मा.वि.नीमच सिटी के रेडक्रास दल,सुश्री शकीना के नेतृत्‍व में स्‍टूडेंट पुलिस केडेट सीएम राईज स्‍कूल नीमच तथा सुश्री वृंदावति महानन्‍द के नेतृत्‍व में शौर्य दल एवं श्री जेम्‍स एमई के नेतृत्‍व में सीआरपीएफ के बैण्‍ड की प्‍लाटून ने परेड में समारोह में विभिन्न क्षैत्रों में उत्कृष्ट कार्यो के लिए 120 अधिकारी कर्मचारियों, पुलिस अधिकारी कर्मचारियों एवं स्‍वयं सेवी संस्‍थाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरूस्कृत किया। विभिन्न 14 विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई। मार्चपास्ट परेड के लिए सीआरपीएफ के प्‍लाटून को प्रथम, एस.ए.एफ. की प्‍लाटून को व्दितीय एवं एनसीसी सीनियर की प्‍लाटून को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया गया। मार्च पास्‍ट परेड के व्दितीय समूह में स्‍काउट दल उत्‍कृष्‍ट विद्यालय को प्रथम, शा.बा.उ.मा.वि.क्रमांक-2 नीमच रेडक्रास दल को व्दितीय एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के शौर्या दल की प्‍लाटून को तृतीय पुरस्‍कार प्रदान किया गया। समारोह में विभिन्‍न विद्यालयों व्‍दारा देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए गए। जिसमें हेमंत मूकबधिर विद्यालय, अल्‍फा स्‍कूल नीमच, पीनेकल ग्‍लोबल स्‍कूल, मार्डन पब्लिक स्‍कूल, स्प्रिंगवुड स्‍कूल एवं सीएम राईज स्‍कूल के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक रंगा-रग देशभक्तिपूर्ण सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए जिसे उपस्थितजनों से सराहा। स्‍कूलों के कार्यक्रम में प्रथम,द्धितीय एवं तृतीय प्रस्‍तुति पर प्रशस्ति पत्र प्रदान का सम्‍मानित किया गया।कार्यक्रम में कलेक्‍टर श्री जैन ने उपस्थित लोकतंत्र रक्षकों और भूतपूर्व सैनिकों को शाल एवं श्रीफल भेंटकर, सम्‍मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश पाटीदार एवं सुश्री मंजुला धीर ने किया। समारोह के प्रारम्भ में विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी, ने शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को पुष्पचक्र चढाकर श्रृद्धांजली अर्पित की। समारोह में नगरपालिका अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा, श्री पवन पाटीदार, अन्य जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, डीएफओ श्री एस.के.अटोदे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसौदिया, पत्रकार, पार्षद एंव गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण एवं आम नागरिकगण उपस्थित थे