काकाजी नाम से प्रख्यात स्वर्गीय गोपालकृष्णजी न्याती के सपने को साकार करने के लिए प्रेस क्लब जावद का हुआ गठन अध्यक्ष नारायण सोमानी, सचिव आशीष बैरागी हुए नियुक्त

जावद । क्षेत्र के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार कलम के धनी काकाजी नाम से प्रख्यात स्वर्गीय गोपालकृष्णजी न्याती के सपने को साकार करने के लिए प्रेस क्लब जावद का 1 वर्षीय कार्यकाल हेतू सर्वसहमति से गठन किया गया। कार्यकारणी सहित 12 सदस्यो को महत्वपूर्ण जवाबदारी सौपी गई। अध्यक्ष नारायण सोमानी, सचिव आशीष बैरागी, सहसचिव महेश वर्मा, प्रवक्ता विजयसिंह चौहान, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कसेरा, उपाध्यक्ष बबलू माली, उपाध्यक्ष राहुल सिसोदिया, कोषाध्यक्ष युवराज नामदेव एवं कार्यकारणी सदस्य प्रितेश सारडा, नोशाद अली, श्याम सारडा, अंकित जैन को बनाए गया। नवनियुक्त अध्यक्ष नारायण सोमानी ने कहा नवीन कार्यकारणी में तहसील मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकार है सभी में तालमेल बैठाकर दाहित्य दिया गया है साथ ही जो भी सक्रिय व लिखने वाले युवा पत्रकार है वह संस्थान का नाम दो फोटो और आधार कार्ड की फोटो काफी जमा कराए। ताकी सभी को रंगीन परिचय पत्र मिल सके।