संसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने वाले सांसदों को राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने बधाई दी


 सांसद रत्न अवार्ड समारोह के पश्चात पुरस्कार पाने वाले सभी सांसदों का उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनगड और राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपति मुर्मू ने सभी सांसदों का सम्मान किया और बधाई दी और कहा कि सफल लोकतंत्र के लिए सक्रिय सांसद का होना बहुत जरूरी है उन्होंने सभी सांसदों को धन्यवाद भी दिया कि उन्होंने अपनी कार्यशैली से न सिर्फ संसद रत्न प्राप्त कर गौरव बढाया है बल्कि उनकी सक्रियता से केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंच कर उन्हें उसका पूरा लाभ दिलवाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है।साथ ही राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति ने प्राइम टाइम फाउंडेशन को भी धन्यवाद दिया है।इसके सम्मान और धन्यवाद के पश्चात सांसद सुधीर गुप्ता ने महामहिम राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति जी का क्षेत्र की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया है साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आज सीधे जनता तक पहुंच रहा है और सरकार देश के हर वर्ग जाति के लोगों के विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध होकर चाहू मुख विकास के नए आयाम को छू रही है आज मोदी जी के नेतृत्व का पूरे विश्व में बोलबाला है और प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत लगातार लगातार विकास की ओर बढ़ रहा हैसांसद गुप्ता ने अपने तीनों सांसद रत्न पुरस्कार और अन्य पुरस्कारों को क्षेत्र की जनता को समर्पित किया है और कहा कि यह सब मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की वजह से ही संभव हो सकता है उन्होंने कहा कि वह आगे भी क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए सदैव रहेंगे और प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा जो देश हित में योजनाएं चलाई  जा रही है उसे उन तक पहुंचने में हमेशा तत्पर रहेंगे