सीआरपीएफ में क्यू.ए.टी. प्रतियोगिता- 2024का हुआ भव्य समापन

 


नीमच01 मार्च:सीआरपीएफकैम्पसमेंग्रुपकेन्द्र, नीमच के तत्वाधानमें, मध्य अंचल एवंदक्षिणअंचल के 09सेक्टरों की अंतरसेक्टरक्यू.ए.टी.प्रतियोगिता2024काआयोजन26 से 29फरवरीतककियागया।जिसमेंओडिषासेक्टर, छत्तीसगढ़ सेक्टर, मध्य-प्रदेषसेक्टर, पष्चिमीसेक्टर, मध्य सेक्टर, बिहारसेक्टर, पष्चिम बंगालसेक्टर, झारखण्डसेक्टर वदक्षिणी सेक्टर के चुनेहुए कमाण्डों की कुल09टीमों ने हिस्सालिया।इसअवसरपरग्रुपकेंद्रनीमच के मेहतास्टेडियममेंआयोजितभव्य समारोहमेंडीआईजीश्रीरामकृश्ण, रेंजनीमचमुख्य अतिथिरहे, जिनकेकर-कमलोंसेइसप्रतियोगिताकाविधिवतसमापन षुक्रवारकोसायंकाल05 बजेकियागया।प्रतियोगितामें05प्रकार की पृथक-पृथक स्पर्धाओंमेंकुलप्राप्तअंकों के आधारपर, दक्षिणीसेक्टरटीमने’प्रथम’’तथाझारखण्डसेक्टरने ’’द्वितीय’’ स्थानप्राप्तकिया।समापनसमारोहमेंविजेताटीमको ’’विनरट्राॅफी’’ तथा उप विजेताटीमको ’’रनरट्राॅफी’’ देकरसम्मानितकियातथासर्वश्रेश्ठप्रदर्षनकरनेवाले02 खिलाड़ियोंको भीपुरस्कृतकियागया।डीआईजीने सभी खिलाड़ियोंको खेल-भावना एवं अनुषासनके साथअपनासर्वश्रेश्ठप्रदर्षनकरने के लिए बधाईदीऔर षेशटीमोंकोभविश्य मेंऔरसुद़ढ़ तैयारी के साथप्रदर्षनकरनेकासंकल्पलेनेकीराय दी। इस अवसर पर श्री एस.एल.सी. खूप, डीआईजी, ग्रुपकेन्द्र, नीमच, आर.टी.सी. के डीआईजी ब्रिगेडियर(रिटा.) अनमोलसूद, ग्रुपकेंद्र के कमांडेंटश्रीराजेषकुमार सिंह, आर.टी.सी. के कमांडेंटश्रीछोटनठाकुर, 4 सिगनलबटालियन के कमांडेंटश्रीअनुरागराणा, सी.एच. नीमच के डाॅ. गोपालजीगुप्ता, ग्रुपकेंद्र के स्पोर्टसआॅफिसरश्रीदेविन्द्र सिंह नेगीसहितसीआरपीएफकैम्पसमेंस्थितसभीसंस्थाओं के राजपत्रित अधिकारीगण, अधीनस्थअधिकारीगण, भारी संख्या मेंजवानऔर खिलाड़ीमौजूदरहे।