2024-12-12 10:42:13
ज्ञानोदय स्कूल के अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी का भव्य स्वागत
।नीमच 19 जुलाई। ज्ञानोदय स्कूल के अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी कीर्तिराज सिंह चुंडावत का आज विद्यालय परिषद कार्यक्रम में भव्य स्वागत हुआ। कीर्ति राज सिंह चुंडावत ज्ञानोदय इंटरनेशनल के होनहार विद्यार्थी हैं इन्होंने साउथ एशियन चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए दिनांक 10 से 13 जुलाई 2024 तक श्रीलंका में हुए साउथ एशियन चैंपियनशिप में अपराजित रहते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस प्रतिभावान खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त करना पूरे ज्ञानोदय स्कूल के लिए गर्व का विषय है। यह सम्मान नीमच के इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी को प्राप्त हुआ है। कीर्तिराज सिंह चुंडावत ने इस तरह पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले पहले खिलाड़ी के रूप में इतिहास में अपना नाम दर्ज कर दिया। छात्र कीर्ति राज मे नीमच से चन्नई अंडर -18 एशियन चैंपियनशिप कैंप के लिए रवाना होगे। यह कैंप एक महिना तक चलेगा उसके बाद भारतीय टीम का चयन किया जायेगा । यह भारतीय टीम ओमान जॉर्डन मे एशियन चैंपियनशिप मे अपनी चुनोती पैश करेगी। कीर्ति राज की इस स्वर्णिम सफलता पर ज्ञानोदय के प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार पांडे ने कहा की ज्ञानोदय इन्टरनेशन स्कूल हमेशा प्रतिभावन खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने की दिशा में काम करता रहा है। भविष्य में भी प्रतिभावान खिलाडियों के लिए ज्ञानोदय सतत कार्य करता रहेगा। निर्देशिका डॉ. गरिमा चौरसिया सहित समस्त व्यायाम शिक्षक एवं सम्पूर्ण स्टाफ सदस्यों ने छात्र को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कीर्ति की इस राज एतिहासिक सफलता में उनके कोच सत्येंद्र पाल एवं किशन पाल की अथक मेहनत और मार्गदर्शन रहा।
आप दोनों नें इस खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने में पूरी तरह कोचिंग देकर इतिहास रचा ।