शांति के प्रतीक कबूतर को उड़ाकर नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

सिंगोली(मुकेश माहेश्वरी),,नगर में 78 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,,,नगर की शासकीय और अशासकीय विद्यालयों द्वारा नगर में रेली निकाली गई जो नगर भ्रमण करके मंडी प्रांगण पहुची,जहा नगर के प्रथम नागरिक सुरेश जैन भाया ने झंडा वंदन किया,इस अवसर पर नगर में बोर्ड कक्षाओं में सर्वोच्च अंक  लाने वाले छात्र छात्राओं को शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है ,इस अवसर मंचासीन अतिथि तहसीलदार राजेश सोनी ,, टीआई भूरालाल भाभर,,जिला मंत्री अशोक सोनी विक्रम ,जिला महामंत्री सुनीता मेहता, पिंकी सोनी ,,प्रशांत मलिक,दिनेश जोशी ,,सहित पार्षद गण एवम नगर वासी और पत्रकार गण उपस्थित थे आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ ने किया और संचालन राजेंद्र जोशी ने किया है