सफाई मजदूर संघ के अथक प्रयास से मृत सफाई कर्मचारियों के परिवार वालों को वर्षों बाद अनुकम्पा नियुक्ति मिली

जिला परियोजना अधिकारी के निर्देश पर जावद सफाई कर्मचारियों  को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र दिलवाए 

जावद l नीमच जिले में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ प्रदेश महामंत्री गौतम लोट के मार्ग दर्शन में लगातार कर्मचारी हित में कार्य कर रही है उसी के तहत जावद नगर परिषद में मृत सफाई कर्मचारी के परिवार के। सदस्य,संदीप पिता समरत घारू, सिकंदर पिता रमेश चंद्र धनजा, दो व्यक्ति को आज जिला परियोजना अधिकारी श्री चंद्रासिंह जी धार्वे जी के निर्देश पर सफाई मजदूर संघ के नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार राडोदिया,महामंत्री राजेश कंडारा, एवं सलाहकार सदस्य, कैलाश परोचा,दिलीप राड़ोदिया,राकेश घारू ने अनुकम्पा नियुक्ति पत्र वर्षों से के इंतजार के बाद आज नगर पालिका अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी से दिलवाया l
सफाई मजदूर संघ के समस्त पदाधिकारी कार्यालय में उपस्थित थे