2024-12-12 10:42:13
शाहरुख इलेवन ने जीता फाइनल मुक़ाबले का खिताब तो वहीं पैंथर इलेवन रही उपविजेता
नीमच। स्थानीय दशहरा मैदान में आयोजित नीमच प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन आज सोमवार को खेल प्रेमियों के लिए उत्साह भरा रहा। रविवार से प्रराम्भ स्थानीय दशहरा मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में रोमांच हर मैच के दौरान चरम पर रहा, जहाँ क्रिकेट प्रेमियों का भारी जमावड़ा इस आयोजन की शोभा बड़ा रहा था।अहद स्पोर्ट्स के तत्वाधान में आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता के पहले पांच लीग मैच रविवार को हुए, जबकि दो सेमीफाइनल और एक फाइनल सोमवार को खेला गया। टूर्नामेंट के हर एक मैच में कड़े मुकाबले इस दौरान देखने को मिले, आयोजन की भव्यता और खेल का रोमांच पहले दिन से ही मैदान पर देखने को मिला, जहाँ बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों ने उपस्थित होकर प्रतियोगिता का आनंद उठाया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शाहरुख इलेवन और पैंथर इलेवन के बीच खेला गया। जहाँ शाहरुख इलेवन ने फाइनल में जीत दर्ज करते हुए, खिताब अपने नाम किया वहीं पैंथर इलेवन इस टूर्नामेंट की उप विजेता टीम रही।एनपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यकम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप मिशन विश्व गुरु के जिलाध्यक्ष भूरालाल प्रजापति, नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर, युवा पत्रकार अरुण यादव मौजूद रहे, विजेता टीम को ट्रॉफी व २१००० रुपए की इनामी राशि आयोजन के तीनों मुख्य अतिथियों भूरालाल प्रजापति नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर व अरुण यादव द्वारा भेंट की गई.... आयोजन की गरिमा को व्यक्त करते हुए सभी अतिथियों ने अपने विचार रखें, वहीं खेल को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आयोजित एनपीएल क्रिकेट प्रतियोगीता के सफल और भव्य आयोजन की सभी ने सराहना की।