2024-12-12 10:42:13
थाना रतनगढ़ पर आगामी त्यौहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण मनाने के लिए नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक संपन्न
रतनगढ़ आगामी भादवी बीज, गणेश चतुर्थी , तेजाजी दशमी, डोल ग्यारस, देवनारायण जन्मोत्सव चल समारोह, ईद मिलादुन्नबी ,आनंद चौदस त्यौहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण मनाने के लिए शांति समिति की बैठक रखी गई बैठक में नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी थाना प्रभारी श्री भुवान सिंह गौरे एस आई भगवत सिंह तोमर सूचना एवं संकलन प्रभारी मोहन प्रकाश नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि कचरू लाल गुर्जर पत्रकार एवं समाज के प्रबुद्धजन एवं धार्मिक संगठन एवं गणेश चतुर्थी आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि एवं अन्य विभागीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे बैठक में गणेश चतुर्थी विसर्जन को लेकर थाना प्रभारी ने सभी को अवगत कराया है कि इस बार गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन नगर परिषद द्वारा किया जाएगा जहां पर पुलिस बल रेस्क्यू टीम कुशल तैराक उपस्थित रहेंगे किसी को व्यक्तिगत रूप से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रतिमा के विसर्जन की अनुमति नहीं दी जाएगी एवं आगामी त्योहारों से पहले जिला एसपी एवं कलेक्टर के विशेष दिशा निर्देश के अनुसार पूरे नगर में में संवेदनशील एवं धार्मिक स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगवा लिए जाएंगे जो आपराधिक गतिविधियों को रोकने में लगाम का काम करेंगे और बैठक में सभी समुदाय के लोगों ने आपसी तालमेल से आगामी त्यौहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने का आश्वासन दिया।