जावद थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा पहुंचे सुखानंद धाम साथ ही दिया जागरूकता का संदेश


जावद । भादवा माह में क्षेत्र में रात को तेज, रिमझिम बरसात होने से चारो और नदी, नाले, खाल, रपट में पानी बहने का फोटो और खबरे  आ रही है साथ ही जावद एसडीएम राजेश शाह, एसडीओपी निलेश्वरी डाबर सहित सभी शासन-प्रशासन अधिकारिगण क्षेत्र में मुस्तैद होकर सभी प्रकार की गतिविधियों पर पैनी नजर जमाए हुए है।  जावद थाना में पदस्थ रवि पांडे ने प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण सोमानी को जानकारी दी कि जावद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार वर्मा आज सुबह अरावली पर्वत पर विराजित सुख, मुनी की पावन धरा सुखानंद धाम में चल रहा झरना एवं मंदिर स्थल का निरीक्षण करके वस्तु स्थति का जायजा लिया साथ ही लोगों और दर्शनार्थियों को जागरूकता का संदेश देते हुए कहा पहाड की उपर की सतह पर कोई नही जाए जहां पानी तेज गति से बह रहा है वहा स्नान नही करके शासन-प्रशासन का सहयोग करे, अपना और अपने परिवार का ध्यान रखकर जान जोखिम में नही डाले, कांजी जमी हुई हो वहां पर पैर नही रखे साथ ही सुविधा अनुसार सुखानंद धाम में विराजित महादेवजी का अपने हिसाब से जलाभिषेक करे, धार्मिक, आस्था बरकरार रहे