सिंगोली में प्रशासन दल बल के साथ पहुंचा अतिक्रमण हटाने नगर के मुख्य मार्ग का हुवा चोड़ी कारण रिमझिम बारिश में भी अतिक्रमण हटाने का कार्य निरंतर जारी रहा

 शुक्रवार को सिंगोली पुलिस थाने पर प्रशासनिक अमला एकत्रित हुवा जो नगर के मुख्य मार्ग पर हो रहे अतिक्रमण को हटाकर के उसको चौड़ा किया जाए जिससे आवागमन में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो सके,,,सिंगोली प्रवास पर कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने नगर के मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने का दिशा निर्देश दिया था उसी के पालनार्थ प्रशास निक अमला जिसमे सिंगोली  तहसीलदार राजेश सोनी, नायब तहसीलदार भगवान सिंह ठाकुर ,सिंगोली थाना प्रभारी बि एल भाभर,रतनगढ़ थाना प्रभारी बि एस गोरे, डिकेन चौकी प्रभारी विपिन मसीह पटवारी प्रकाश शुक्ला ,नगर परिषद सीएमओ अंकित मांझी,लेखापाल कपिल सिंह राजावत,सहित राजस्व ,पुलिस ओर नगर परिषद अमले ने मिलकर के प्रातः 11 बजे से पुराना बस स्टैंड से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया  जो दो जेसीबी मशीन ने दुकान के बाहर लग रहे टीनशेद,ओटला,ओर फर्शी को हटाकर के मार्ग को चौड़ा किया गया है अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अमला मुस्तैद रहा दोपहर में बारिश भी चालू हो गई लेकिन कार्यवाही निरंतर जारी रही हे  कुछ व्यापारियों ने इस कार्यवाही को असंतोष जनक भी बताया हे प्रशासन की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी तिलस्वा चौराहे से लेकर पुराने बस स्टैंड तक मार्ग को काफी सकरा कर दिया था व्यापारियों ने जिसे आज अतिक्रमण हटाया गया हे 10 दिन के पक्षात पुनः कार्यवाही की जाएगी कोई फिर से अतिक्रमण करके ओटला या सीढ़ी दीवाल बनाता है तो उसको नोटिस देकर कार्यवाही की जाएगी -राजेश सोनी तहसीलदार सिंगोली