सब जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप का कल भव्य शुभारम्भशुभारंभ मैच पांडिचेरी और अंडमान-निकोबार टीम के मध्य फाइनल 17 को ग्रेट खली सहित नामी हस्तियां आएंगी नीमच


नीमच/ मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ और जिला फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में 8 से 17 सितम्बर तक आयोजित सब जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप का भव्य शुभारम्भ रविवार को होने जा रहा है‌। युवा समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा के विशेष सहयोग और साक्षी फाउण्डेशन, फाइट आफ नाइट एमएमए, सीआरपीएफ फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन जीसी नीमच, नगर पालिका, नीमच, ज्ञानोदय हास्पिटल और चंद्रबाला फिजियोथैरेपी  क्लिनिक के संयुक्त सहयोग से आयोजित इस राष्ट्रीय फुटबॉल स्पर्धा का शुभारंभ मैच पांडिचेरी और अंडमान-निकोबार के बीच सुबह 10 बजे सीआरपीएफ स्थित मेहता स्टेडियम में खेला जाएगा। 
 मंगलम रिसोर्ट्स पर आयोजित पत्रकार वार्ता में  सब जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप की विस्तृत जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ के सचिव श्री अमित रंजन देब ने बताया कि स्पर्धा में देश के 15 राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि नीमच में फुटबॉल के प्रति उत्साहजनक माहौल और अनुकूल मैदानों के मद्देनजर भारतीय फुटबॉल संघ ने ये नेशनल चैम्पियनशिप नीमच में ही कराने की स्वीकृति दी। उन्होंने कहा कि बेटियों में फुटबॉल के प्रति रुचि जाग्रत करने में ये स्पर्धा मील का पत्थर साबित होगी। पत्रकार वार्ता में उपस्थित विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने कहा कि नीमच की लाल माटी फुटबॉल के लिए जानी जाती है और बेटियों को फुटबॉल खेलते हुए देखने का ये अवसर नीमच को मिला है। श्री परिहार ने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए नगर समेत अंचल के फुटबॉल प्रेमियों से अपील की कि इस नेशनल चैम्पियनशिप में आकर बेटियों का उत्साहवर्धन करें और बेटों के साथ बेटियों को भी खेल के प्रति प्रोत्साहित करें। नीमच नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने भी बेटियों की इस नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप को नीमच के लिए अनुपम अवसर बताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि इस स्पर्धा से नीमच जिले की बेटियों में भी फुटबॉल के प्रति रुचि पैदा होगी। स्पर्धा में पांडिचेरी, त्रिपुरा, आंध्रप्रदेश, अंडमान-निकोबार, केरल, चंडीगढ़, गोवा, जम्मू कश्मीर, मध्यप्रदेश, उत्तप्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड, तेलंगाना, राजस्थान और उडीसा की टीमें शामिल हो रही है। टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है स्पर्धा के सेमीफाइनल और फाइनल मैच राजेन्द्र प्रसाद स्टेडियम में खेले जाएंगे। जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप का फाइनल मैच रंगारंग आतिशबाजी के बीच 17 सितम्बर को राजेन्द्र प्रसाद स्टेडियम में खेला जाएगा। समापन समारोह में द ग्रेट खली सहित कई नामी हस्तियां उपस्थित रहेंगी।  पत्रकार वार्ता में समाजसेवी संतोष चौपड़ा, वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र सेठी,गजेंद्र शर्मा,पार्षद राम धनगर, अशोक बाग़ड़ी सहित स्पर्धा की सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारी भी मौजूद थे।