ज्ञानोदय इंटरनेशनलका जिला तैराकी में शानदार प्रदर्शन 11 गोल्ड व 4 सिल्वर पर जमा कब्जा

 

नीमच। 10 सितम्बर, ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की अण्डर-14, अण्डर-17 और अण्डर-19 वर्गकी तैराकी टीम ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जीत अर्जित की I इसमेंअंडर-14, अण्डर-17 और अंडर-19 वर्ग के विद्यार्थियों ने तैराकी की विभिन्न स्पर्धाओं मेंखिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमे ज्ञानोदय इंटरनेशनल के अनुज मोहिल ने अंडर-14 में 50मीटर फ्री स्टाइल, 200 मीटर ब्रेस्ट स्टॉक और 200 मिटर आई. एम में प्रथम स्थान प्राप्तकिया। पृथ्वीराज सिंह हरोड़ ने अंडर-14 में 200 मीटर ब्रेस्ट स्टॉक, 200 मीटर बैक स्टॉकऔर 400 मीटर आई. एम में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सना प्रेम ने अण्डर-19 में 50 मीटर,100 मीटर और 200 मीटर ब्रेस्ट स्टॉक में प्रथम स्थान प्राप्त किया। परिन पंडित ने अण्डर-14 में 50 मीटर फ्री स्टाइल मे प्रथम स्थान व 50 मीटर बैक स्टॉक मे द्वितीय स्थान प्राप्तकिया। राजवीर चौरसिया ने अंडर-17 में 50 मीटर फ्री स्टाइल मे प्रथम स्थान प्राप्त किया।सूरत रंजन दास ने अंडर-14 में 50 मीटर फ्री स्टाइल मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया।देवासिस तिवारी ने अंडर-17 में 50 मीटर फ्री स्टाइल मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया औरखुशवंत नागदा अंडर-14 में 100 मीटर फ्री स्टाइल मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी केसाथ ज्ञानोदय इंटरनेशनल ने 11 गोल्ड और 4 सिल्वर मेडल प्राप्त किये। इस अवसर परसंस्था की निदेशिका श्रीमती डॉ. गरिमा चौरसिया एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रदीप कुमारपांडे ने विजेताओ को बधाई दी। इस ऐतिहासिक प्रयास मे विद्यालय के तैराकी कोच बंटी मिठोरा की महती भूमिका रही।