2024-12-12 10:42:13
श्राद्ध पक्ष में अपने दिवंगत परिवार जन की याद में भागवत कथा की तैयारीयो को लेकर प्रेस वार्ता संपन्न ,17से 24 तक होगी कथा
सिंगोली:श्राद्ध पक्ष में अपने दिवंगत परिवार जन की याद में मोक्ष प्राप्ति और शांतिविधान के लिए सिंगोली में बिल्लू और तिवारी परिवार जन द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे वृंदावन के प्रसिद्ध भागवत आचार्य श्री कोशलैन्र्द जी महाराज के मुखारविन्द से भागवत कथा कि तैयारीयो को लेकर पत्रकार वार्ता हुई जिसमें श्री भागवत कथा भक्ति ज्ञानयज्ञ समिति के कैलाश चंद्र तिवारी ,सत्यनारायण बिल्लू ,और इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने जानकारी देते हुऐ बताया की 17 सितम्बर से 24 सितम्बर में श्राद्ध पक्ष के सुअवसर पर तिवारी व बिल्लू परिवार के दिवगंत पुर्वजो के निमित्त भागवत कथा का गौतमालय परिसर में आयोजन रखा गया है जिसमें प्रतिदिन 1 से 5 बजे तक कथा होगी व 17 /9/2024 को विशाल कलश यात्रा का आयोजन होगा तत्पश्चात् विधि विधान से पुजा अर्चना कर कथा प्रारम्भ होगी , श्राद्ध पक्ष में सिंगोली क्षैत्रवासी धर्म और ज्ञान गंगा में डुबकी लगाये जिसमें सभी सादर आमंत्रित है इस आयोजन को सफल बनाने में क्षैत्र वासियो,पत्रकार साथियों के सहयोग की अपील की इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष प्रदीप जैन,तहसील प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील नागोरी,वरिष्ठ पत्रकार महबुब मेव,अतुल मेहर,हरीश शर्मा,आजाद नीलगर,ओमप्रकाश मुंदडा रतनगढ़, पप्पू तिवारी ,महेंद्र सिंह राठौड़,शुभम चतुर्वेदी,निखिल रजनाती उपस्थित थे भागवत कथा सफल आयोजन हेतु पत्रकारो ध्दारा भी पार्किंग वह अन्य व्यवस्थाओ को लेकर आवश्यक सुझाव दिये गये जिस पर आयोजन समिति ने बताया कि कथा श्रवण करने आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन पार्किंग के लिए पद्मावती सामुदायिक भवन कोटा रोड़,व पुरानी नगर पालिका भवन की व्यवस्था की गई है