2024-12-12 10:42:13
भव्य कलश यात्रा के साथ श्री मद भागवत कथा का शुभारंभ,बिल्लू और तिवारी परिवार द्वारा आयोजित कथा में श्राद्ध पक्ष पर बहेगी धर्म ज्ञान गंगा
सिंगोली:श्राद्ध पक्ष में अपने दिवंगत परिवार जन की याद में सिंगोली में बिल्लू और तिवारी परिवार जन द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे वृंदावन के प्रसिद्ध भागवत आचार्य श्री कोशलैन्र्द जी महाराज के मुखारविन्द से भागवत कथा का रसपान भक्तजन करेगे,, 17 सितम्बर से 24 सितम्बर में श्राद्ध पक्ष के सुअवसर पर तिवारी व बिल्लू परिवार के दिवगंत पुर्वजो के निमित्त भागवत कथा का गौतमालय परिसर में आयोजन जिसमें प्रतिदिन 1 से 5 बजे तक कथा होगी ,,मंगलवार को कलश यात्रा दोपहर 12.15 बजे श्री गुर्जर समाज मंदिर से प्रारंभ हुई जो चौधरी मोहल्ला ,शीतलामाता मार्ग ,आजाद चोपाटी,बापूबाजार होते हुवे गोतमालय भवन पहुंची ,, जहा पर पोथी पूजन के साथ कथा का शुभारंभ हूवा,,,आयोजन को सफल बनाने में समिति ने सहयोग की अपील की ,भागवत कथा में इंदौर,भीलवाड़ा,उदयपुर,नीमच ,देवास,बिजोलिया,बेगू सहित अन्य स्थान से भागवत कथा का रसपान करने भक्त जन आए हे आयोजन समिति के श्री कैलाश चंद्र तिवारी ,जगदीश चंद्र तिवारी ,सत्यनारायण बिल्लू, महेश तिवारी अरविंद तिवारी,रवि बिल्लू पंकज बिल्लू सहित परिवार जन ने क्षेत्र वासियो से धर्म का लाभ लेने और कथा में उपस्थित होने का आग्रह किया है