भगवान की कृपा हो जाए तो गुंगा भी भजन करने लगे -कोशलेन्दृ जी महाराज

 सिंगोली(मुकेश माहेश्वरी) नगर में तिवारी एवं बिल्लु परिवार द्वारा आयोजित भागवत कथा ज्ञान गंगा महोत्सव के सातवें दिन कथा में बोलते हुए भागवताचार्य श्री कोश्लेन्दृ जी महाराज ने कहा कि भगवान की कृपा जिस पर हो जाए तो गूंगा भी प्रभु भजन करने लग जाए तो लंगड़ा भी पहाड़ चढ़ जाता है। कथा मे आज सुदामा के चरित्र का बहुत ही सुन्दर चित्रण करते हुए कृष्ण ओर सुदामा की मित्रता का वर्णन किया तथा उद्धव के साथ भगवान श्री कृष्ण के संवाद से भक्तों को अवगत कराया ओर शुकदेव मुनि की विदाई का मार्मिक चित्रण किया भागवताचार्य श्री कोश्लेन्दृ जी महाराज ने कथा में बोलते हुए भागवत जी की पूजन का महत्व बताया ओर कहा कि भागवत में धर्म का मर्म छुपा हुआ है इसकी जितनी पूजन करोगे उतना ही फल पाओगे ।
आज कथा की शुरुआत तिवारी एवं बिल्लु परिवार के अलावा क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार समाज सेवी राजकुमार अहिर ने व्यासपीठ की पूजा अर्चना कर की। इस अवसर पर बोलते हुए विधायक सखलेचा ने कहा कि कथा जैसे धार्मिक आयोजन से हमें बहुत कुछ सिखने को मिलता हमारे शास्त्रों ओर संस्कृति से जापान सहित अनेक देश आगे बढ़ रहे हैं सखलेचा ने यह भी कहा कि साइंस का जन्म भी हमारे धर्म ओर शास्त्रों से हुआ है। आज कथा के अंतिम दिवस पर तिवारी एवं बिल्लु परिवार के अलावा क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रकाश नागोरी नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नागोरी नारायण गौ शाला के शंकर लाल धाकड़ ने नगर की और से कथाकार कोश्लेन्दृ जी महाराज का स्वागत अभिनन्दन करते हुए अभिनन्दन पत्र देकर सम्मान किया। नगर कांग्रेस द्वारा भी महाराज श्री का स्वागत अभिनन्दन किया गया।