2024-12-12 10:42:13
वृंदावन के प्रसिद्ध कथा वाचक कौशलेंद्र जी ने किये मां बस देवी माताजी के दर्शन।नारायण गौशाला में गायों को खिलाया गुड व चारा।
सिंगोली(मुकेश माहेश्वरी)नगर में तिवारी एवं बिल्लु परिवार द्वारा आयोजित श्री मद भागवत कथा ज्ञान गंगा महोत्सव के आठवें दिन समापन परभागवत कथा के प्रसिद्ध कथावाचक भागवताचार्य श्री कोश्लेन्दृ जी महाराज ने 24 सितंबर मंगलवार की सुबह में निकटतम तीर्थ स्थलमां बसदेवी माता जी में पूजा अर्चना कर दर्शन लाभ लिया एवं कछाला स्थित नारायण गौशाला का दौरा कर गायों को गुड व चारा खिलाया एवं गौशाला समिति के सदस्यों से मुलाकात कर वहां की व्यवस्थाओं को जाना समिति अध्यक्ष शंकर लाल धाकड़ व कोषाध्यष रांगलाल धाकड़ द्वारा महाराज जी का स्वागत अभिनंदन कर श्रीफल शाल ओढ़ाकर स्वागत सत्कार किया समिति सदस्यो ने गौशाला का भ्रमण करा वहा की व्यवस्ताओ के बारे में महाराज जी को विस्तार से बताया समिति सदस्यो ने आगामी दिनों में एक कथा गौशाला में करने का निवेदन किया।इस मौके पर इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी स्थानीय समाज सेवी महेश तिवारी, पवन शर्मा,सौरभ तिवारी ,चिमन पितलिया के साथ समाज जन उपस्थित थे