भारतीय कला एवं संस्कृति को सृद्ढ बनाने को लेकर सांसद सुधीर गुप्ता ने लोकसभा में किया प्रश्न


मंदसौर - सांसद सुधीर गुप्ता ने भारतीय संस्कृति, लोककला आदि को सृद्ढ  बनाने को लेकर लोकसभा में प्रश्न किया। सांसद गुप्ता ने प्रश्न  करते हुए कहा कि सरकार द्वारा दिल्ली के लाल किले में भारतीय कला, वास्तुकला और डिजाइन द्विवार्षिक 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का क्या उदेश्य है। इससे भारतीय कला को किस प्रकार सृद्ढ़ बनाया जा सकता है। इस आयोजन में क्या कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है और उनके लक्ष्य और उदेश्य क्या है। साथ ही इस आयोजन में कितना व्यय किया जा रहा है। उन्होने कहा कि  सरकार द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश भर से कलाकारों और क्यूरेटरों को आमंत्रित किया है ।प्रश्न के जवाब में संस्कृति, पर्यटन एवं पूर्वाेत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी ने बताया कि लाल किला, दिल्ली में 9 से 15 दिसम्बर, 2023 तक भारतीय कला, वास्तुकला डिजाइन द्विवार्षिकी, 2023 का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्घाटन कार्यक्रम 8 दिसम्बर, 2023 को आयोजित किया गया। यह जनता के लिए 31 मार्च 2024 तक खुला रहेगा। इस द्विवार्षिकी का अभिकल्पन कलाकारों, वास्तुकारों, डिजाइनरों, फोटोग्राफरों, संग्रहकों, कला पारखियों, क्यूरेटरों, कला व्यावसायिकों, गैलरिस्ट, शैक्षणिक संस्थाओं, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों और युवाओं के बीच समग्र रूप से वार्तालाप की पहल करने के उद्देश्य से किया गया ताकि सांस्कृतिक संवाद को सुदृढ़ किया जा सके और उन्हें नये मौके और अवसर प्रदान किए जा सकें। उन्होने बताया कि यह एक वैश्विक सांस्कृतिक पहल है और संस्कृति मंत्रालय का प्रमुख कार्यक्रम है। सरकार ने पूरे देश से कलाकारों और क्यूरेटरों को आमंत्रित किया है जिनका विवरण अनुलग्नक पर दिया गया है। साथ ही सम्पर्क के लिए सांस्कृतिक स्थान और रचनात्मक उद्योगों को सुदृढ करना और वैश्विक सांस्कृतिक कूटनीति के लिए कलाओं का लाभ उठाना। उन्होने बताया कि इस आयोजन के उदेश्य आयु, जैंडर और विधाओं से परे पारंपरिक, जमीनी स्तर के कारीगरों और समकालीन डिजाइनरों, क्यूरेटरों और विचारकों को प्रदर्शित करना। प्राचीन, आधुनिक, समकालीन और तकनीकी प्रधान कला, वास्तुकला और डिजाइन के क्षेत्रों में हमारे देश में उपलब्ध सर्वाेत्कृष्ट पहलुओं का कीर्तिगान करना। उक्त कार्यक्रम के आयोजन पर कुल 20 करोड़ रुपये (लगभग) का व्यय किया गया