मोदी की ग्यारंटी का लोहा विश्व ने माना, मप्र की तकदीर और तस्वीर बदलेगी - श्री परिहार गांव गांव पहुंच रही है मोदी की गारंटी वाली संकल्प यात्रा 

नीमच । 27 दिसंबर/ विकसित भारत संकल्प यात्रा जो संपूर्ण मध्य प्रदेश में 16 दिसंबर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक निकाली जा रही है जिसका शुभारंभ नीमच से क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा रेवली देवली से किया था।इसी कड़ी में आज यात्रा को लेकर क्षेत्रीय विधायक श्री परिहार स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के साथ ग्राम पालसोड़ा एवं विशनियां पंचायत में पहुंचे।जिसके अंतर्गत श्री परिहार द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि“विकसित भारत संकल्प यात्रा” जन-जन के कल्याण की गारंटी एवं मोदी सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करने हेतु किया जा रहा है। भाजपा सरकार ने जन-कल्याण की जो भी योजनाएं बनाई हैं, उनसे कोई भी हितग्राही वंचित न रहे इसीलिए 'मोदी सरकार की गारंटी' वाली गाड़ी के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा है । सरकार की योजनाओं का लाभ सभी पात्रों तक पहुँचे, इस यात्रा के माध्यम से यह सुनिश्चित हो सकेगा। 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' का गणतंत्र दिवस के अवसर पर समापन होगा।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, प्रदेश कार्य समिति सदस्य हेमंत हरित, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मदन लाल धनगर, सरपंच संगीता गुड्डू जाट, महामंत्री नवल कृष्ण  सुरावत, एटीएम नेहा जी मीणा, जिला पंचायत सीईओ पालनपुरे, सरपंच राम सिंह बोराणा सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।