2024-12-12 10:42:13
गैर महानगरीय शहरो में बीएसएनएल बना प्रदेश में नंबर 1 दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक में सांसद सुधीर गुप्ता ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव सांसद के प्रयासों से दूरसंचार ने संसदीय क्षेत्र को दी नई रफ़्तार
दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक सांसद सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सांसद सुधीर गुप्ता ने तेज नेटवर्क, टॉवरों की संख्या में बढ़ोतरी सहित कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस अवसर पर जिला दूरसंचार अधिकारी श्री लोकेन्द्र डांगोर ने सांसद सुधीर गुप्ता के निर्देशन में विगत दस वर्षाे में हुए विकास कार्याे का लेखा-जोखा प्रस्स्तुत किया। सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में एवं दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव से मंदसौर संसदीय क्षेत्र में दूरसंचार के विकास के लिए जो भी मांग की गई उसे लगभग शत प्रतिशत रूप से मांग को स्वीकार कर लिया गया जिससे बीएसएनएल में 178 2जी व 3जी टावर को 4जी टावर में बदला जाएगा । इसके साथ ही 4जी सेचुरेशन प्रोजेक्ट के तहत 38 उन स्थानों पर जहा पर किसी भी नेटवर्क का टावर नहीं है या नेटवर्क की स्तिथि कमजोर है वहा पर नए 4जी टावर लगाए जा रहे है और संभावित रूप से माह जनवरी या फरवरी में ये समस्त 216 टावर कार्य करने लगेंगे। समग्र नेटवर्क की विश्वसनीयता के लिए 48 नए ट्रांसमिशन उपकरण स्थापित किए गए।उन्होने बताया कि प्रथम चरण की परियोजना में मंदसौर, भानपुरा, मल्हारगढ़, नीमच, मनासा व जावद की 484 ग्राम पंचायतों में 1031 कि.मी. की ओएफसी केबल लाईन बिछाई गई जिसमें 23 टावर स्थापित किए गए। वहीं दूसरे चरण में सीतामउ और गरोठ ब्लॉक की 199 ग्राम पंचायतों में 934 कि.मी. की ओएफसी केबल लाईन बिछाई गई जिसमें 11 टावर स्थापित किए गए। इसके साथ ही इन 683 ग्राम पंचायतो में ओएफसी केबल के माध्यम से इन्टरनेट सुविधा प्रारंभ कर दी गई है और विभिन्न बैंकों और उच्च राजस्व वाले ग्राहकों को हाई स्पीड डेटा सेवाओं के लिए मंदसौर दूरसंचार जिले में 410 लीज लाइन और 658 एफटीटीएच कनेक्शन के साथ पुरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और गैर महानगरीय क्षेत्रो को छोड़ कर 6 हजार कनेक्शन के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके लिए भोपाल विभागीय बैठक में मंदसौर को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर दूरसंचार विभाग में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अनील कुमार सोनी सहायक प्रबंधक, आलोक यादव उपमंडल अभियंता, पंकज लुवारिया उपमंडल अभियंतता, निलेश पालडिया उपमंडल अधिकारी, यशवंत सोलंकी उपमंडल अधिकारी, मुजीब मंसूरी उपमंडल अभियंता, रविन्द्र सिंह गौर कनिष्ठ दूरसंचार अधिकारी, प्रमोद पांडिया दूरसंचार अधिकारी सहीत अन्य कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सम्मानित किया गया। उन्होने बताया कि इसी के साथ ही सभी ग्राम पंचायत को ऑप्टिकल फाइबर केबल से जोड़ा जा रहा है। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि संजय गोठी एवं दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य पुलकित पटवा, अम्बालाल चौहान, मनोज जैन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आलोक यादव ने किया एवं आभार अनिल सोनी ने माना।यहां टावर हुए अपग्रेड नीमच जिले की जावद तहासील के ग्राम खोर, जावद, डिकेन, रतनगढ़, सिंगोली, अठाना, जनकपुर, कदवासा, नयागांव, सरवानिया महाराज, उमर, अथाना गेट, मोरवन, झातला, काकरिया तलाई, तुमाडिया, सुवाखेडा, अलेरी, लासुर, बावल, रतनगढ़ 2 जावद सिटी 3, सरवानिया महाराज 1, जावद 2, रामनगर सुथोली, नीमच तहसील के नीमच टेलीफोन एक्सचेंज, कमलचौक, नीमच, बद्याना, प्रायवेट बस स्टेंड, चिताखेडा, जमुनिया कला, जीरन, नीमच सिटी आरएसयू, सावन, नीमच कलेक्ट्रेट, नीमच सिटी बद्याना 2, जवाहर नगर नीमच, पालसोडा, करादिया, दारू, नेवड, हरवार, जीरन 2, इण्डस्ट्रीज एरिया नीमच, बस स्टेंड राजीव नगर, इण्डस्ट्रीज एरिया 2 नीमच, राबडिया, बरखेडा सोंधिया, विकास नगर नीमच, श्रीनाथ गार्डन नीमच, सीआरपीएफ कॉलोनी नीमच, नाहटा काम्प्लेक्स, डूंगलावदा आईपी, कुचडोद, जावी, हाडखेडा, मनासा के मनासा, रामपुरा 1, भाटखेडा बुर्जुग, कंजाडा, परदा, महागढ़, मनासा 2, चचौर, कुकडेश्वर 2, देवरी खवासा, देसला, रामपुरा 1, विवेकानंद नगर, कुकडेश्वर 1, आंत्रीमाता, बधाना, मिजरीया, गरोठ तहसील के शामगढ, गरोठ, चंदवासा, गरोठ मार्केट, बोलिया, शामगढ़ 2, साठखेडज्ञ, मेलखेडा, बर्डिया अमरा, बरखेडा गंगासा, बरडिया इस्तमुरार, देथली बुर्जुग, शामगढ़ 1, चंदवासा, बघुनिया, भानपुरा तहसील के भानपुरा, भैसोदामंडी , गांधीसागर 3, भानपुरा 2, संधारा, गांधीसागर 8, नावली, एवं मंदसौर के करजू, कृशि उपज मंडी, भगत काम्प्लेक्स, मंदसौर एक्सचेंज, मंदसौर मंडी आरसू, कचनारा, भावगढ़, दलौदा, मंदसौर किला डीएलसी, नरसिंह पुरा, अभिनंदन नगर, नगरी, निम्बोद, अफजलपुर, रिंडा, डिगांव माली, किटीयानी, खानपुरा, समेलिया हीरा, रठाना रेवास देवडज्ञ, कुचडोद, धमनार, रिछालाल मुंहा, एमआईटी कॉलेज, सर्किट हाउस मंदसौर, कालाखेत मंदसौर, नयापुरा मंदसौर, माल्या खेडी, बादाखेडी, बिलात्री,धुंधडका, जग्गाखेडी, दलौदा 1, साबाखेडा, आक्या, भालोट, भगत रेसीडेंसी मंदसौर, कलेक्ट्रेट ए, रामटेकरी, कोठारी मार्केट मंदसौर, जैन कॉलेज मंदसौर, स्टेशन रोड आईपी, मोरखेडा, सेजपुरिया, मल्हारगढ के पिपलियामंडी,बुढत्रा, मल्हारगढ, बालागुडा, नारायणगढ़, डोडियामीणा, खेडा कोयला, सरवानीया, पिपलियामंडी सर्किट हाउस, मल्हारगढ़ मार्केट, संजीत, झारडा, कनघटी, बोतलगंज, दोरवाडा, रूनीजा, आदि स्थानों पर 4जी अपग्रेट किया गया।इन स्थानो पर नये टावर लगाए गएमंदसौर जिले में गणेशपुरा, भीमपुरा, नयागांव, थागी, रामनगर, पालदी, नयाखेडा, कल्याणपुरा, हरिपुरा, आम्बा, गुजर मोहलला भानपुरा, लोटखेडी, बाबुल्दा, कुंडालिया चरणदास, टिडवास, बरखेडा पंत, खिलचीपुरा, सीतामउ फाटक , आजादचौक सीतामउ एवं नीमच जिले के चडोल, धोकलखेडा, जेतपुरा, गांधीपुरा, बोरखेडा, दुुधीखेडा, शिवपुरिया चक्कीवाला, पिपलौदा, अमरपुरा, नरवाली, खेमला ब्लाक और केल्डीया, लोडकिया, पिपलिया हडी, शिक्षक कॉलोनी नीमच, इंदिरा नगर नीमच, गोकुलधाम नीमच, मेलखेडा नीमच