2024-12-12 10:42:13
सांसद सुधीर गुप्ता ने ग्राम माउखेड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सहभागिता की
मंदसौर। संसदीय क्षेत्र कि जावरा विधानसभा में ग्राम माऊखेड़ी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सहभागिता कर लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर उपस्थित सम्मानित जनों को संबोधित किया।सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र सरकार की संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्रजन को लाभान्वित किया जा रहा है। साथ ही अपील की गई कि इस तरह के शिविर में आम जनता योजनाओं का लाभ उठावें, सभी की यह जिम्मेदारी भी है कि सन् 2047 तक विकसित भारत बनाने की संकल्पना साकार करना है।शिविर में किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक अपनाने,रोजगार के अवसरों, गरीबों के लिए अव-संरचना का निर्माण, वंचितों के लिए सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आयुष्मान भारत योजना, पीएम मुद्रा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना और सही पोषण, देश रोशन योजना के साथ साथ स्टार्टअप इंडिया के तहत आमजन को जानकारी दे कर लाभ देने की कार्यवाही की जा रही है । इस अवसर पर विक्सित भारत संकल्प बनाने की शपथ भी ली Iइस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, मंडल अध्यक्ष अमित पाठक, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रितेश जैन, सहित पार्टी पदाधिकारी जनप्रतिनिधि, सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी और ग्रामवासी उपस्थित थे ।