2024-12-12 10:42:13
सोमानी ने नीमच जिला ट्रेफिक थाना प्रभारी गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) योजना का अलख जगाने वाले सूबेदार मोहन भर्रावत को आर.आर.आई. बनने पर दी बधाई, सोमानी की मांग पर पूर्व में लगे गुड सेमेरिटन बोर्ड
जावद । जावद की लहर व्हाटसएप ग्रूप के सम्मानिय सदस्य एवं नीमच जिला के ट्रैफिक थाना प्रभारी सूबेदार श्री मोहन भर्रावत को पदोन्नति होकर आर.आई. सर बनने और अब ट्रैफिक थाना प्रभारी रतलाम शहर बनने पर योगी युवा वाहिनी राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी ने बधाई शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामनाए की। जावद निवासी योगी युवा वाहिनी राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी ने जिला यातायात आफिस जाकर मोहन भर्रावत से चर्चा करके गुड सेमेरिटन बोर्ड लगाने की मांग की थी। श्री भर्रावत के निर्देश से ठेकेदार को भेजकर नगर परिषद क्षेत्र जावद, सरवानिया महाराज, मनासा, ग्रामीण क्षेत्र सरवानिया महाराज सहित पुरे जिले में गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) योजना का अलग अलग जगहो पर स्थायी लौहे का बोर्ड लगाया था। श्री मोहन भर्रावत नीमच जिले में गुड सेमेरिटन योजना का अलख जगाने वाले पहले अधिकारी बने। तत्कालिन मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान सहित शासन प्रशासन के अधिकारियों एवं जिलेवासियों ने प्रशंसा की थी।