2024-12-12 10:42:13
अंत्योदय का संकल्प विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से साकार हो रहा - सुधीर गुप्ता
मंदसौर- सांसद सुधीर गुप्ता ने संसदीय क्षेत्र के मल्हारगढ़ विधानसभा के मल्हारगढ़ नगर एवं ग्राम लदूसा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सहभागिता कर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के समीक्षा की और पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरित किया।सांसद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार होने जा रहा है। केन्द्र सरकार की योजनाओं को देश और प्रदेश के घर-घर तक पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार की यह अभिनव पहल है। विकसित भारत का निर्माण और अंत्योदय का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प इस यात्रा के माध्यम से साकार हो रहा है और यह देश के जन-जन में “मोदी की गारंटी” का प्रत्यक्ष प्रमाण बन कर उभर रही है। उन्होने कहा कि भारत की अखण्डता और विकास के लिए केन्द्र सरकार की योजनाओं को इस यात्रा के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। इस दौरान कई पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिया गया। सांसद गुप्ता ने कहा कि यह सरकार किसान, महिलाओं का सशक्तिकरण, युवाओं को रोजगार और गरीबों का कल्याण को प्राथमिकता में लेकर कार्य कर रही है। आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास, मुद्रा लोन आदि अनेक योजनाएं है जिसने माध्यम से हर वर्ग को लाभ मिला है।इस अवसर पर जिला महामंत्री राजेश दीक्षित,जीवन शर्मा, जितेंद्र जाट, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला प्रकाश कछावा, अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष देवीलाल सिसोदिया, मंडल उपाध्यक्ष राजेश धाकड़, शरघुनाथसिंह, युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष दशरथ जाट, अभिषेक मुजावदिया, दिनेश प्रजापति, धर्मेंद्र गहलोत सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे ।