कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पटेल भगवती प्रसाद शर्मा का निधन क्षेत्र में शोक की लहर हजारों लोगों ने दी अंतिम विदाई

 

नीमच/महुडिया गांव के शर्मा परिवार के वरिष्ठसदस्य गांव के वसुली पटेल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री भगवती प्रसाद शर्मा का 88 वर्ष की उम्र मे बुधवार की रात निधन हो गया आपके निधन की सूचना जैसा ही गांव एवं आसपास क्षेत्र में लोगों को लगी क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।कल 11:00 बजे आपकी शव यात्रा आपके निवास स्थान से निकली जिसमें हजारों लोगों ने अंतिम यात्रा में भाग लेकर आपको अंतिम विदाई दी शमशान पर आपकेत्र पुत्र कैलाश शर्मा और परिजनों ने मुखाग्नि दी। आप देववरण शर्मा युधिष्ठिर शर्मा के के बडेभाई रघुनंदन शर्मा के बडे पापा कैलाश के पिता जी आप अपने पीछे एक पुत्र पांच पुत्रिया सही हरा भरा परिवार छोड गए हैं, आपने अपने जीवन काल में काग्रेस पार्टी एवं समाज के लिए अनेकत्र कार्य किए हैं, आप क्षेत्र में नेताजी के नाम से जाने जाते हैं, हैं समाज में दूर-दूर तक अच्छी छवि एवं पहचान बनी हुई थी आप 1977 में कांग्रेस पार्टी द्वारा जेल भरो आंदोलन वित्र्या गया था उसमें भी आपने भाग लिया था स्पष्टवादी स्वच्छ छवि आपकी पहचान थी !