शोकीन पटेल जावद और अमृत शर्मा नयागांव कांग्रेस अध्यक्ष मनोनीत

नीमच :- जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने जावद विधानसभा प्रत्याशी समंदर पटेल द्वारा प्रेषित और नीमच जिला प्रभारी श्रीमती नूरी खान जी की सहमति से जावद नगर अध्यक्ष पद पर शोकीन पटेल और नयागांव कांग्रेस अध्यक्ष पद पर अमृतलाल पिता राजमल शर्मा को मनोनीत किया है | इसी तरह मंडलम और सेक्टर अध्यक्ष पदों पर नियुक्तियाँ की है | मंडलम अध्यक्ष:-रामलाल पिता अमरचंद गुर्जर, मंडलम क्र.2, धनगांव।श्रवण पिता राजेन्द्र कुमार सेन, मंडलम क्र.3, झांतला कालू पिता मोहनलाल जी अग्रवाल, मंडलम क्र.4 सिंगोली। लीला शंकर पिता गोरी लाल जी धाकड़, मंडलम क्र.6 कांकरिया तलाई।अम्बालाल पिता नारूलाल पाटीदार, मंडलम क्र.10, डिकेन नारायण सिंह पिता गोविन्द सिंह जी, मंडलम क्र.15 बावल नई। माधव लाल पिता बालूराम जटिया, मंडलम क्र.18, सरोदा। दिलीप पिता मोतीलाल बडोलिया, मंडलम क्र.19, खोर। सेक्टर अध्यक्ष:- बबलू पिता श्री लाल गुर्जर, सेक्टर क्र.15, उमर जयेंद्र सिंह पिता नरेन्द्र सिंह चुण्डावत, सेक्टर क्र.45, मोड़ी।नगर अध्यक्ष:- शोकिन पटेल पिता मोहन लाल जी बोहरा, जावद। अमृत पिता राजमल जी शर्मा, नयागांव।नीमच जिला कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष पंडित विमल शर्मा और गजेन्द्र यादव ने इस मनोनयन पर प्रसन्नता व्यक्त की है और पदाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे तुरंत अपना पदभार ग्रहण करें और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को विजयी बनाने के अभियान में जुट जायें