टेलीफोन एक्सचेंज में खोला जाए पासपोर्ट कार्यालय - डॉ.पृथ्वीसिंह वर्मा


नीमच। पासपोर्ट कार्यालय के लिए जगह नहीं मिलने का बहाना बनाकर नीमच में पासपोर्ट कार्यालय नहीं खुल पाए इसके लिए सांसद महोदय ने यहां के प्रस्ताव को पास नहीं होने दिया और मंदसौर में पासपोर्ट कार्यालय खोलने की भूमिका बना ली। मंदसौर में भी जिस जगह पहले पासपोर्ट कार्यालय खोलने के लिये अनुपयुक्त माना गया था वहीं पासपोर्ट कार्यालय खोला जाना प्रस्तावित है। जबकि नीमच में टेलीफोन एक्सचेंज का पूरा भवन खाली पडा है उसका प्रस्ताव नहीं दिया गया।उक्त आषय का बयान जारी करते हुए जिला योजना समिति के पूर्व सदस्य व जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष डॉ.पृथ्वीसिंह वर्मा ने कहा कि वर्तमान में टेलीफोन एक्सचेंज के दो बडे बडे भवन पूरी तरह खाली पडे हैं, वहां केवल बिल जमा करने व आधार कार्ड बनाने का कार्य होता है। एक्सचेंज की पूरी बिल्डिंग के केवल दो-तीन कमरे ही काम में आ रहे हैं पूरा भवन खाली पडा सांय सांय कर रहा है। यह भवन भी केन्द्रीय सरकार के संचार मंत्रालय के अन्तर्गत ही आता है तो हमारे सांसद महोदय चाहें तो नीमच में पासपोर्ट कार्यालय खुलवा सकते हैं।डॉ.पृथ्वीसिंह वर्मा ने कहा कि हमारे विधायक महोदय को इस मामले में पहल कर सांसद महोदय से कम से कम यह कार्य तो करवाना चाहिए।