2024-12-12 10:42:13
भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर महिला कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
बहनों जैसा कि आप सभी जानते हैं हमारे नेता माननीय राहुल गांधी जी भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेंगे तथा निम्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे नारी न्याय सम्मेलन योजना ,भारत जोड़ो न्याय यात्रा ,आगामी लोकसभा के चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है उक्त बैठक में नीमच प्रभारी इष्टा भाचावत मुख्य रूप से उपस्थिति रही जिसमें नीमच के जिला अध्यक्ष अनिल जी चौरसिया ब्लॉक अध्यक्ष मोनू लॉक्स जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा सांभर उपाध्यक्ष चेतना लालका मीना कुरील अनीता घनेटवाल शमिदा मिर्जा रुखसाना खान बेबी मेहरा शोभाराम वीरवाल मनीष कदम राजीव भास्कर धर्मेंद्र परिहार आदि ब्लॉक व जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहलोकसभा प्रभारी सुश्री इष्टा भाचावत ने संबोधित करते हुए कहा कि 6 तारीख को जो न्याय यात्रा आ रही है भारत छोड़ो यात्रा उसके संबंध में आज मीटिंग नीमच में रखी गई थी सभी ब्लॉक अध्यक्ष और सभी पदाधिकारी महिलाओं से बात की गई और उन्हें निर्देशित किया गया कि राहुल जी की जो विचारधारा है और कांग्रेस की जो विचारधारा है वह घर-घर पहुंचाना है और अधिक से अधिक संख्या में न्याय यात्रा में भागीदारी और लोकसभा चुनाव आने वाला है आगामी लोकसभा के चुनाव में यह जो मीडिया का झूठा प्रचार है 400 वाला उसका खानदान भी पूरी ताकत लगा लें हम सभी कोऔर पूरी ताकत से कांग्रेस को जिताने में लगाना है और बहुत अच्छा माहौल है हम पिछले चुनाव से ज्यादा वोट लेकर आए हैं तो हम थोड़ी सी मेहनत करेंगे तो हम आसानी से जीत सकते हैं बस हमें अपनी ताकत पूरी लगानी है कोई भी प्रत्याशी हो हमें सिर्फ अपना पार्टी का चुनाव चिन्ह देखना है और पूरी ताकत से चुनाव में लगाना है महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशा सांभर के द्वारा प्रथम बार लोकसभा प्रभारी सुश्री इष्टा भाचावत का गुलदस्ता व माला दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया साथ है जिला अध्यक्ष अनिल जी चौरसिया द्वारा भी गुलदस्ता देकर प्रभारी सुश्री इष्टा भाचावत का स्वागत अभिनन्दन किया गया महिला कांग्रेस द्वारा उद्बबोदन में सभी महिलाओं को आदरणीय राहुल गांधी जी की न्याय यात्रा को लेकर जिले भर की महिलाएं अधिक से अधिक संख्या में न्याय यात्रा में शामिल होगी यात्रा को सफल बनाने का आव्हान किया