विधायक परिहार के प्रयास लाए रंग, 6 सडक निर्माण की मिली स्वीकृति

नीमच। विधायक दिलीपसिंह परिहार एवं सांसद सुधीरजी गुप्ता के अथक प्रयासों से नीमच विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण सडकों का जाल बिछ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र की 6 प्रमुख सडकों की मांग पूरी होगी। इन सडकों के निर्माण और उन्नयन से राह आसान होगी और क्षेत्रवासियों को धूल और गड्डों से बडी राहत मिलेगी।ग्रामीण आवागमन को और अधिक सुगम एवं सुविधाजनक बनाने के लिए विधायक दिलीपसिंह परिहार के अथक प्रयासों से नीमच विधानसभा में 6 सडक निर्माण की स्वीकृति मिली है, जिनमें थडोली से बडोली मार्ग (2.60 किमी) लाख 274.92 लाख रूपये, कराडिया महाराज से ग्वालदेविया मार्ग (3.00 किमी) लागत 227.92 लाख, नीमच सिंगोली मुख्य मार्ग से सेमली चक (1.70 कि.मी.) लागत 144.25 लाख रू., बोरदिया कलां से रामनगर तक (2.00 किमी) लागत 192.79 लाख रू., पालसोडा से देवीपुरा तक (2.30 किमी) लागत 262.88 लाख, पिपलिया जागीर से जलेश्वर महादेव होते हुए हरवार मार्ग (4.60 किमी) लागत 663.93 लाख रू. के सडक निर्माण की स्वीकृति मिली है।विधायक परिहार ने 6 सडकों की सहमति स्वीकृति के लिये मुख्मयमंत्री डॉ.मोहन जी यादव एवं उपमुख्यमंत्री जगदीशजी देवडा का आभार व्यक्त किया है।