2024-12-12 10:42:13
नगरपालिका अध्यक्ष ने किया क्राउन सिटी में निर्माण धिन सड़क का निरीक्षण
नीमच - नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा ने वार्ड क्रमांक 8 इंदिरा नगर क्राउन सिटी में 18 लाख की लागत से होने वाले सीसी रोड निर्माण का निरीक्षण किया साथ ही वार्ड पार्षद दुर्गा शंकर दंशाना जिला अध्यक्ष कल्याण कमलमय समर्थक समिति व वार्ड वासियों की शिकायत के बाद सीसी रोड़ निर्माण के दौरान बंद हुए शिविर चैंबरों को ठेकेदार के माध्यम से तुरंत खुलवाया गया इसी कड़ी में कल्याण कमलमय समर्थक समिति(नेशनल वालिंटियर भारतीय जनता पार्टी) के जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (वार्ड पार्षद) ने बताया की पूर्व में यह रोड़ पूरी तरह से गड्ढे नुमा होने व इसमें बारिश के समय पानी भरे रहने से यहां के निवासियों का आवागमन बाधित हो जाता था साथ ही उबाड़ खाबड़ रोड़ होने से वाहनों से आने-जाने में भी दिक्कतो का सामना करना पड़ता था लेकिन आज नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा जी के सहयोग से उक्त गड्ढे नुमा पानी से भरे रहने वाली सड़क का सीसी रोड निर्माण कर उक्त रोड़ को नया आकार प्रदान करने पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालंटियर भारतीय जनता पार्टी) के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा को गुलदस्ता भेंट किया गया! इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भारतीय जनता पार्टी) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रईस पटवा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (वार्ड पार्षद), सचिव रोहित माली, महामंत्री समरथ राठौर, अर्जुन राठौर,सह सचिव शफीक कुरेशी, समाजसेवी देव गुर्जर, ठाकुर सज्जन सिंह वाघेला, मुस्लिम पंसमादा के जिला अध्यक्ष काबिल खान, आरिफ मिस्त्री, सतीश हास एवं अन्य साथी गण उपस्थित रहे।