2025-07-01 09:49:33
कर्मकांडीय विप्र परिषद नीमच की एक महत्वपूर्ण बैठक आज दोपहर 3 बजे

नीमच / कर्मकांडीय विप्र परिषद नीमच की एक महत्वपूर्ण बैठक आज 23 अगस्त 2024 को दोपहर 3 बजे श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर स्थित माता अन्नपूर्णा के दरबार में रखी गई है / इस बैठक में आगामी पितृ पक्ष में आने वाली सर्वपितृ अमावस्या के दिन विशाल सामूहिक निशुल्क पितृ तर्पण के कार्यक्रम की रूपरेखाबनाई जायेगी तथा कुछ तात्कालिक विषयो पर चर्चा करके निर्णय लिए जाएंगे / उपरोक्त जानकारी परिषद के अध्यक्ष पंडित राधेश्याम उपाध्याय ने दी है /