श्री मनसापूर्ण बजरंग व्यायाम शाला अखाडा की बैठक हुई सम्पन्न, दी जवाबदारी 

 

जावद । जलझूलनी ढोल ग्यारस के पावन पर्व को देखते हुए बस स्टैंड के समीप स्कूल मैंदान स्थित शासन प्रशासन द्वारा सम्मानित श्री मनसापूर्ण बजरंग व्यायाम शाला अखाडा की एक आवश्यक बैठक मंगलवार को अखाडा उस्ताद मोहनलाल प्रजापत, अध्यक्ष नारायण सोमानी की उपस्थिति में हनुमान चालिसा पाठ का परायण के साथ सम्पन्न हुई। बैठक में अखाडा अध्यक्ष एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण सोमानी ने बताया है कि आने वाली 14 सितम्बर 2024 शनिवार जलझूलनी ढोल ग्यारस के पावन पर्व पर अखाडा परिसर पर विराजित बालाजी महाराज की विधिविधान से पूजा अर्चना करके प्रातः 10.30 बजे 101 दीपक की महाआरती की जाएगी तत्प्रश्चात अखाडा ढोल-ढमाको की थाप पर प्रारम्भ होगा, अखाडा बस स्टैंड पर प्रातः 12 बजे पवन मिष्ठान के पास पहुंचेगा जहां 1 घंटा करतब दिखाकर दोपहर 1 बजे शानु मिष्ठान के समीप पहुंचेगा जहां 25 फिट ऊंची क्रेन से करतब दिखाने के बाद 2 वर्ष से 15 वर्ष तक के 140 बालक-बालिका पहलवान एक साथ हैरत अंगेज करतब बताकर अपना ही रिकार्ड तौडकर स्वर्ण अक्षर में लिखकर उज्जैन संभाग में एक रिकार्ड बनाएंगे। अखाडा उस्ताद मोहनलाल प्रजापत ने कहा दूसरे अखाडा के पहलवान अपने अखाडे में करतब नही दिखाएगा क्योकी अपने अखाडे के पहलवान ही प्रर्याप्त है, अखाडा का नाम नीमच जिले के साथ, साथ उज्जैन संभाग में प्रसिद्ध होगा जो नगर के लिए गौरव की बात होगी क्योकी पूरे संभाग में 140 छोटे-छोटे बालक-बालिका पहलवानों को एक साथ एक ही मैंदान पर करतब दिखाते कभी नही देखा। बैठक में सभी पहलवानो को अपनी अपनी जवाबदारी सौपी गई। इस मौके पर जिला प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष श्याम सारडा, अखाडा उस्ताद मोहनलाल प्रजापत, अध्यक्ष नारायण सोमानी, खलीफा कालू करवाडिया, कारूलाल सेन, जोगेंदर शर्मा, हिरालाल कोली, रतनलाल प्रजापत, सुनील गाडीलोहार सहित अखाडा के पहलवान मौजूद थे।  आभार खलीफा कालू करवाडिया, जोगेंदर शर्मा ने माना।