2024-12-12 10:42:13
सांसद सुधीर गुप्ता प्राक्कलन समिति में सदस्य बनाए गए
मंदसौर। सांसद सुधीर गुप्ता को प्राक्कलन समिति का सदस्य बनाया गया। इस समिति में लोकसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियम के तहत प्रत्येक वर्ष लोकसभा के543 सदस्यों में से 30 सदस्य निर्वाचित होंगे । प्राक्कलन समिति समय-समय पर जांच के लिए किसी भी मंत्रालय या मंत्रालयों के समूह या उनके अंतर्गत आने वाले विषयों या ऐसे सामाजिक और सरकारी संगठनों से संबंधित प्रकरणों का चयन करेगी । जांच किए गए विषय के संबंध में समिति की टिप्पणियां व सिफारिश समिति के सभापति लोकसभा में प्रस्तुत करेंगे। समिति समय-समय पर यदि आवश्यक होगा तो जांच के चयनित विषयों के लिए देशभर में उन संस्थाओं प्रतिष्ठानों का अध्ययन दोरा कर सकती है । समिति का उद्देश्य प्रशासन में दक्षता और मितव्ययिता लाना, वैकल्प नीतियों का सुझाव देना, यह जांच करना कि अनुमानों में निहित नीति की सीमाओं के अंदर ही धनराशि व्यय की गई है ।ग्रामीण विकास मंत्रालय, सड़क परिवहन और राज्य मार्ग मंत्रालय , नवीन और नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, रेल मंत्रालय, वस्त्र मंत्रालय ,विद्युत मंत्रालय, जल शक्ति मंत्रालय , उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय ,वित्त मंत्रालय, पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, पतन पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, रसायन और उर्वरक मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय पर्यटन मंत्रालय, संचार मंत्रालय, कारपोरेट कार्य मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, विधि और न्याय मंत्रालय, सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय, इस्पात मंत्रालय, संसदीय कार्य मंत्रालय ,जनजाति कार्य मंत्रालय कोयला मंत्रालय, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय सहकारिता मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, श्रम और रोजगार मंत्रालय, वाणिज्य उद्योग मंत्रालय ,कौशल विकास और उद्यम मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, अंतरिक्ष विभाग, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ,नीति आयोग कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय, भारी उद्योग मंत्रालय, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय सहित अन्य विभागों में समिति समय-समय पर कार्यों का प्राक्कलन करेगी, विषयों का चयन करेगी और लोकसभा में प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी । उक्त समिति में निम्नलिखित 30 सदस्य सम्मिलित हैं समिति के अध्यक्ष संजय जयसवाल होंगे। समिति का सदस्य बनाए जाने पर सांसद सुधीर गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार प्रकट किया है ।