विधायक परिहार ने खुलवाए भादवामाता मंदिर के पट रात को भादवामाता पहुंचे , रामदेवरा यात्रियों को कराए दर्शन


नीमच। अब रामदेवरा जाने वाले पैदल यात्रियों के साथ साथ आमजन भी भादवामाता के दर्शन कर सकेंगे। यात्रियों को दर्षन में हो रही परेशानी को देखते हुए विधायक परिहार बुधवार रात भादवामाता पहुंचे और मंदिर के पट खुलवाकर यात्रियों को दर्शन कराए और भादवामाता कॉरिडोर निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया।राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थस्थल रामदेवरा जा रहे हजारों पैदल यात्री मालवा की वैष्णोदेवी महामाया भादवामाता के दर्शन से वंचित हो रहे थे। मंदिर निर्माण कार्य चलने से मंदिर के पट बंद थे। ऐसे में रामदेवरा यात्री भादवामाता आकर निराश होकर लौट जाते। यह जानकारी विधायक दिलीपसिंह परिहार को मिली तो वे बुधवार रात करीब साढे नौ बजे भादवामाता पहुंचे और यात्रियों के जत्थे के साथ मां के जयकारे लगाते हुए मंदिर परिसर पहुंचे और मंदिर के पट खुलवाकर मां भादवा के दर्शन कराए। विधायक परिहार की इस मानवीय पहल पर यात्री गद्गद् हो गए और मां के जयकारे लगाने लगे। इस अवसर पर जिला कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा एवं एसडीएम ममता खेडे भी उपस्थित थीं।मालवा की वैष्णादेवी मां भादवा पर भक्तों की है गहरी आस्था विधायक परिहार ने मंदिर प्रबंधन समिति को निर्देश दिए कि मंदिर निर्माण कार्य चलता रहे लेकिन रामदेवरा के लिए हजारों किलोमीटर दूर से पैदल आने वाले यात्रियों को मां भादवा के दर्शन कराएं। भादवामाता के दरबार में सैंकडों की संख्या में लकवा पीडित मरीज अपने दुःख दर्द दूर करने की आस लिए प्रवास और दर्शनों के लिए आते हैं। साथ ही रामदेवरा, चारभुजाजी, सांवलियाजी तक पैदल यात्रा करने वाले यात्री भी बडी संख्या में मां भादवा के दर्शन कर आगे प्रस्थान करते हैं। ऐसे में यात्रियों के लिए पट बंद नहीं हों, उनके दर्शन की व्यवस्था की जाए।