गैर राजनितिक सोयाबीन पंचायत आज रात्रि 7:30 बजे कराड़िया महाराज में किसान नेता करेंगे किसानों से चर्चा

 


नीमच। सोयाबीन के भाव को लेकर किसानों द्वारा आज गैर राजनितिक सोयाबीन पंचायत का आयोजन ग्राम कराड़िया महाराज में किया जा रहा है जिसमें किसान आंदोलन के किसान नेता डीपी धाकड़ एवं किसान नेता केदार सिरोही किसानों से चर्चा करेंगे।सोयाबीन पंचायत संयोजक जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती ने बताया की सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6 हजार रूपए प्रति क्विंटल से ज्यादा करने की मांग लगातार विभिन्न किसान संगठन भी कर रहे है। किसानों को लगातार पिछले 3 वर्षों से सोयाबीन फसल में लागत भी नहीं मिल रही है। सोयाबीन के भाव को लेकर किसानों द्वारा आज सोयाबीन पंचायत का आयोजन ग्राम कराड़िया महाराज में रात्रि 7:30 बजे किया जा रहा है जिसमें क्षेत्र के किसान सोयाबीन नुकसानी पर चर्चा में शामिल होंगे।बाहेती ने कहा की अब किसान खुद आगे आकर सोयाबीन के समर्थन मूल्य से ऊपर खरीद की मांग के साथ सोयाबीन के दाम 6 हजार पार की मांग कर रहा है। सोयाबीन के भाव को लेकर प्रदेश के कई शहरों में सोयाबीन पंचायत व रैलिया ज्ञापन दिए जा रहे है। नीमच जिले में इसकी शुरुआत आज ग्राम कराड़िया महाराज से की जा रही है। सोयाबीन पंचायत में किसान नेता डीपी धाकड़ व केदार सिरोही हरदा मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। सोयाबीन पंचायत में किसान साथियों से सोयाबीन के दाम बढ़ाने एवं किसान समस्याओं पर परिचर्चा की जायेगी। आमंत्रित दोनों किसान नेता लम्बे समय से राष्ट्रीय किसान आंदोलन से जुड़े रहे है। बाहेती ने कहा की आज 4 सितम्बर की सोयाबीन पंचायत किसानों के हक़ की बात करने की महज शुरुआत है। आने वाले दिनों में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में किसान समस्याओं को लेकर पंचायतो का आयोजन किया जाएगा। बाहेती ने बताया की सोयाबीन के भाव 6000 को लेकर भी जिले में कार्यक्रम शुरू किये जाएंगे तथा शीघ्र ही जिला मुख्यालय पर सोयाबीन के दाम बढ़ाने की मांग को लेकर जिला स्तरीय किसान आंदोलन किया जाएगा