ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन:सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6 हजार प्रति क्विंटल करें सरकार 

रतनगढ़@ सुरेश साहू /जिला कांग्रेस के निर्देशानुसार नगर कांग्रेस कमेटी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनगढ़ के ब्लाक कांग्रेस सिगोली नगर कांग्रेस डिकेन महिलाओं मजदूर एवं दलित आदिवासी अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के संबंध में न्याय दिलाने हेतु ज्ञापन को टप्पा रतनगढ़ जाकर दिया‌।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने किसानों की सोयाबीन की फसल के दाम बढ़ाने की मांग को लेकर रैली के रूप में तहसील कार्यालय पहुंचे। वहां पर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन तहसील टप्पा रतनगढ़ कौ दिया। कांग्रेस ने अपने ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि किसानों के सोयाबीन की फसल के दाम बहुत कम हैं। कांग्रेस के पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार ने कहा है कि आज सोयाबीन की एक बीघा की फसल लागत का खर्च 12000 से 15000 आता है 10 साल पहले सोयाबीन की फसल जहां 4500 रुपए क्विंटल से अधिक बिकती थी, आज वही फसल 3000 से 3500 रुपए क्विंटल बिक रही है। जबकि सोयाबीन की फसल में उत्पादन करने में जो खाद, कीटनाशक, डीजल के भाव 2 से 3 गुना बढ़े हुए हैं। वहीं जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहां है कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के वल अपने भाषणों में किसान की आय दोगुनी करने के खोखले वादे कर रही है। ऐसे में किसान अपनी सोयाबीन की फसल को कैसे कम दामों पर बेचें। वह समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस ने मांग की है कि सोयाबीन का समर्थन मूल्य कम से कम 6000 रुपए प्रति क्विंटल किया जाए।उग्र आंदोलन की दी चेतावनी वहीं प्रदेश में प्रतिदिन हो रही आपराधिक घटनाओं को ध्यान आकर्षित करते हुए मांग की कि प्रदेश में आए दिन अनुसूचित जाति जनजाति महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। जिस पर अंकुश लगाने के लिए कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।अन्यथा कांग्रेस जन को किसानों के साथ उग्र आंदोलन करने लिए विवश होना पड़ेगा। ज्ञापन का वाचन अर्जुन बैरागी के द्वारा किया गया,व कार्यक्रम का आभार ब्लॉक किसान अध्यक्ष नानालाल चारण ने किया। इस ज्ञापन में ब्लाक कांग्रेस कमेटी रतनगढ़ गोविंद सिंह सांडा, सिंगोली ब्लॉक अध्यक्ष मनीष जैन, नगर कांग्रेस अध्यक्ष यूसुफ भाई बोहरा, डिकेन नगर अध्यक्ष मौहन शर्मा, वह जावद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार, जिला उपाध्यक्ष सुरेश जी शर्मा वरिष्ठ नेता, बालकिशन धाकड़ किसान नेता जनपद सदस्य गोपाल धाकड़,पूर्व नगर अध्यक्ष शब्बीर भाई बोहरा, लच्छू भाई सोलंकी पार्षद रतनगढ़ मोहनलाल जी धाकड़, लक्ष्मी नारायण, मंडलम अध्यक्ष अर्जुन धाकड़, कन्हैयालाल धाकड़, डॉ कमलेश जी व्यास, जगदीश  बेरागी,जमनैश बंजारा, गोपाल सिंह, भंवरलाल,जेके धाकड़,जौहर भाई बोहरा, भूपेंद्र सिंह, कमल छपरीबंद ओमप्रकाश राठौर पूर्व पार्षद, तुलसीराम, विष्णु कुमार, प्रभात बैरागी डिकेन,भंवर सिंह, रतन दास बैरागी, लाल मीणा, दशरथ पाटीदार, विनोद कुमार, अंबालाल परेलिया, सरफराज, प्रदीप,ईश्वर व्यास रहा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।