2024-12-12 10:42:13
नीमच जिला शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न
23 अगस्त को स्थानीय टाउन हॉल पर जिला शालेय मिनी जूनियर एवं सीनियर गर्ल्स एवं बॉयज बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न की गई इसमें जवाद मनासा एवं नीमचतेहसिल के खिलाड़ियों ने भाग लिया यह प्रतियोगिता खेल शिक्षक श्री बी एस विषैला श्रीमती सावित्री मालवीय तथा श्रीमती रितु जायसवाल मनासा व जावाद के खेल शिक्षक तथा जिला सचिव दीपक श्रीवास्तव एवं कोच जय श्रीवास्तव की उपस्थिति में संपन्न की गई इस प्रतियोगिता में सभी विभागों में नीमच विजेता रहा एवं संभाग स्तरीय प्रतियोगिता जो की 2 सितंबर से उज्जैन में होने जा रही है उसके लिए नीमच के खिलाड़ियों का चयन हुआ 14 वर्ष बालिका मुग्धा सिंहल, अन्वी गर्ग , गौरवी मंगल, भाविनी मित्तल, अक्षिता जोशी 14 वर्ष बालक हर्षल जायसवाल, मनन, भाविक, मृदाक्ष एवं मनासा से सोम्य 17 वर्ष बालिका हरीति मित्तल, भव्या गर्ग, डेलिशा खान, रीवा एवं जसमीत कौर 17 वर्ष बालक चित्राक्ष लोकवाणी, विवान ऐरन्, दिव्य मंगल, जैनिल अग्रवाल व रुद्र राज सिंह मानसा 19 वर्ष बालिका आकर्षि जोशी, भूमिका, वशिका, मिस्टी, एवं नन्नू चौहान 19बालक मानव नीमच, लक्ष्य ,आदित्य, अक्षत मनासा एवं शुभम धाकड़ जावाद ये खिलाडी उज्जैन में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे