2024-12-12 10:42:13
जावद में आगामी त्यौहारो को देखते हुए शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न
जावद । आगामी आने वाले जलझूलनी ढोल ग्यारस एवं ईद मिलादुन्नबी के पावन पर्व को देखते हुए शांति समिति की बैठक बुधवार को नीमच रोड स्थित जनपद पंचायत सभा कक्ष पर सम्पन्न हुई। बैठक में जावद एसडीएम राजेश शाह, एसडीओपी निलेश्वरी डाबर, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार वर्मा, तहसीलदार यशपाल मुजाल्दे, नगर परिषद में कार्यरत अंकित गुप्ता, विद्युत विभाग नगर अभियंता सुरेश आसवानी, पटवारी दिलीपसिंह चुंडावत, कमल खेमनानी, सुचना संलगन के रवि पांडे सहित शासन प्रशासन के अधिकारिगण मौजूद थे। बैठक में दोनों पक्षो के सदस्यों ने राय व सुझाव भी दिए। एसडीएम राजेश शाह ने कहा त्यौहार के वक्त राजस्व विभाग के समस्त कर्मचारिगण मौजूद रहेंगे साथ ही कहा सभी मवेशियों को नगर से दूर अन्य गौशालाओं में छोडे। एसडीओपी निलेश्वरी डावर ने कहां सभी त्यौहारो पर पुलिस अमला आपकी सेवा में तत्पर रहेगा सभी त्यौहार धुमधाम से मनाए, जो परम्परागत रूड है वही से समय के हिसाब से अखाडा निकलेगा, नया मार्ग के लिए परमिशन नही दी जाएगी। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार वर्मा ने कहा सभी त्यौहार अमन चैन से हर्षोल्लास से मनाए, प्रशासन आपके साथ है, किसी भी प्रकार की समस्या हो तो हमे जरूर बताए, नगर के पांचों अखाडे एवं ईद मिलादुन्नबी पर होने वाले आयोजन के 20-20 नामो की सूची देना है सभी को परिचय पत्र दिया जाएगा। श्री मनसापूर्ण बजरंग व्यायाम शाला अखाडा अध्यक्ष नारायण सोमानी ने कहा हमारा पांचवे नंबर का अखाडा पीछे रहता है, आगे का अखाडा आगे निकलेगा तो हम समय पर चल सकते है, इसलिए आगे का अखाडा टाइमिंग से निकले साथ ही कसेरा बाजार में स्वागत मंच पर सभी अपने अपने तकत छोटा लगाए ताकी अखाडा के पहलवान करतब दिखाने पर कोई कठिनाईयां ना हो, वापिस अखाडे आए तो उसी रूड पर नगर परिषद लाईटे पर्याप्त लगाए, नगर में घुमने वाले मवेशी, गौमाता नगर से पकडकर गौशाला में छोडे जिससे अखाडा में व्यवधान ना हो। उस्ताद मोहनलाल प्रजापत ने कहा अखाडा के पहलवान 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक बस स्टैंड पर 140 पहलवान क्रेन सहित विभिन्न प्रकार के करतब दिखाएंगे जो उज्जैन संभाग में रिकार्ड दर्ज होगा इसके लिए बस स्टैंड पर सफाई करके ठेले गाडियों को हटाए। एसडीओपी निलेश्वरी डाबर, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार वर्मा ने कहा सभी अखाडे समय पर आगे बढेगा और बस स्टैंड पर वाहनो का अलग रूड बना दिया जाएगा। नगर परिषद अध्यक्ष सोहन माली ने कहा नगर में घुमने वाले मवेशियों को गौशाला में छोडने का कार्य जारी है 100 निराश्रित पशुओं को गौशाला में छोड दिया है और कार्य भी जारी है, नगर की सफाई और जहां जहां से वापिस सायंकाल के समय अखाडा गुजरेगा वहां वहां पर्याप्त लाईटे लग जाएगी। बैठक में नगर के पांचो अखाडा के उस्तादगण, अध्यक्षगण, खलिफाओं साथ ही मुस्लिम समाजजन, शांति समिति के सदस्यगण, नगर के वरिष्ठजन, युवाजन, पत्रकारगण मौजूद थे।